ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे से पहले त्रिची में ड्रोन पर प्रतिबंध

author img

By ANI

Published : Jan 18, 2024, 7:52 AM IST

Drones banned for 4 days in Trichy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दक्षिण के राज्यों पर फोकस कर रहे हैं. केरल की यात्रा के बाद उनका तमिलनाडु दौरे का कार्यक्रम है.

Drones banned for 4 days in Trichy ahead of PM Modi's visit to Tamil Nadu
पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे से पहले त्रिची में 4 दिनों के लिए ड्रोन पर प्रतिबंध

त्रिची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी को त्रिची के श्रीरंगम में श्री रंगनाथसामी मंदिर में दर्शन करेंगे. उनकी इस यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था अभी से कड़ी की जा रही है. जिला प्रशासन ने इलाके में ड्रोन उड़ाने पर बैन लगा दिया है. इसके साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों की भी तैनाती की जा रही है.

जिला प्रशासन ने 20 जनवरी को पीएम मोदी की त्रिची के श्रीरंगम में श्री रंगनाथसामी मंदिर की यात्रा से पहले ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रशासन द्वारा बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई. त्रिची शहर में 17 जनवरी से 20 जनवरी तक ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इस बीच पीएम मोदी ने अपने दो दिवसीय केरल दौरे के दौरान बुधवार को गुरुवयूर के श्रीकृष्ण मंदिर में देश के नागरिकों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. उन्होंने पवित्र गुरुवायुर मंदिर में प्रार्थना की. इस मंदिर की दिव्य ऊर्जा अपार है. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,'मैंने प्रार्थना की कि हर भारतीय खुश और समृद्ध रहे.' गुरुवायुर मंदिर भगवान गुरुवायुरप्पन (भगवान कृष्ण) को समर्पित है और केरल में हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण पूजा स्थल है.

जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न राज्यों का दौरा करते समय स्थानीय पोशाक पहनते हैं उन्होंने वहां भी परंपरा के अनुसार 'मुंडू' (धोती) और 'वेष्टी' (ऊपरी शरीर को ढकने वाला शॉल) को चुना. इससे पहले उन्होंने आंध्र प्रदेश का भी दौरा किया. पीएम मोदी अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी गंभीर हैं.

ये भी पढ़ें-कोच्चि में पीएम मोदी बोले- प्रत्येक राज्य विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.