ETV Bharat / bharat

अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, फायरिंग के बाद वापस लौटा

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 10:45 PM IST

पंजाब में हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन की गतिविधियां बढ़ी हैं. अमृतसर में बुधवार की रात एक संदिग्ध ड्रोन (Drone spotted in Amritsar) देखा गया. बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पर कई राउंड फायरिंग की तो यह पाकिस्तान की ओर चला गया.

drone-from-pakistan-spotted-in-amritsar
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा ड्रोन

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बुधवार की रात एक संदिग्ध ड्रोन (Drone spotted in Amritsar) देखा गया. यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर से आया था. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तत्काल ड्रोन पर 10 राउंड फायरिंग की. बताया गया है कि रात करीब साढ़े 11 बजे रामदास नजदिर सीमा चौकी दरिया मंदसौर के इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन दिखा था.

जब बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की तो ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चला गया. इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की गहनता से तलाशी ली. फिलहाल आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. बता दें, पाकिस्तानी बीओपी पुराना शाहपुर 22 सौ मीटर दूर है, यह इलाका 73 बटालियन के रामदास थाना क्षेत्र के अजनाला में है.

इससे पहले, 12 सितंबर को पंजाब के गुरदासपुर के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था. जब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उस पर कई राउंड फायरिंग की तो ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चला गया था. बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया था.

यह भी पढ़ें- पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

हाल ही में पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मीडिया को बताया था कि 95 फीसदी आरडीएक्स पंजाब की सीमाओं से होकर ज्यादातर ड्रोन के जरिए आ रहा है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इस साल पाकिस्तान से पंजाब के लिए करीब 125 ड्रोन उड़ानें दर्ज की गईं, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है. हालांकि, बीएसएफ ने कई ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.