ETV Bharat / bharat

Maharashtra News : सोलापुर के 17 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू, महिला-पुरुष दोनों पर होगा लागू

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 9:03 PM IST

महाराष्ट्र के मंदिरों में ड्रेस कोड का चलन बढ़ रहा है. अब सोलापुर के 17 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने का फैसला किया गया है. 'महाराष्ट्र मंदिर महासंघ' के सदस्य राजन बंगे ने इसकी जानकारी दी.

Maharashtra Temple Federation member
महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के सदस्य राजन बंगे व अन्य

सोलापुर : मंदिरों की पवित्रता, संस्कार और संस्कृति को बनाए रखने के लिए सोलापुर के 17 मंदिरों के ट्रस्टियों ने ड्रेस कोड लागू कर दिया है. 'महाराष्ट्र टेंपल फेडरेशन' की बैठक में यह फैसला किया गया. यह ड्रेस कोड महिला और पुरुष दोनों पर लागू होगा.

'महाराष्ट्र मंदिर महासंघ' के सदस्य राजन बंगे ने कहा कि मंदिर प्रशासन ड्रेस कोड के अनुसार मंदिर में नहीं आने वाली महिलाओं और लड़कियों को सलवार कमीज प्रदान करेगा. पुरुषों के लिए भी ड्रेस कोड लागू किया गया है. मंदिर में फैशन के तौर पर कुछ युवक फटी जींस, फटी टी-शर्ट पहनकर आते हैं. मंदिर के ट्रस्टियों ने घोषणा की है कि पुरुषों को भी फटी जींस, फटी टी-शर्ट नहीं पहननी चाहिए.

सोलापुर मंदिर समिति के न्यासियों ने रविवार को सोलापुर के प्रसिद्ध श्री हिंगुलम्बिका मंदिर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. महासंघ के सदस्य बंगे ने कहा कि कोंकण मंडल में मुंबई, ठाणे, रायगढ़, जलगांव, अकोला, धुले, नागपुर, नासिक, अमरावती, अहिल्यानगर (शहर) सहित महाराष्ट्र के 131 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया गया है. मंदिर में ड्रेस कोड के नियमों का पालन किया जा रहा है. सोलापुर में भी 17 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय लिया गया है.

इन मंदिरों में ड्रेस कोड: सोलापुर में श्री हिंगुलम्बिका मंदिर, स्टेशन रोड पर शनि मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, तलेहिपरगा में मशरूम गणपति मंदिर, पुरबाग में श्री राम मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर (अक्कलकोट रोड) पर ड्रेस कोड लागू होगा. इसी तरह श्री वैष्णव मारुति मंदिर, श्री गणेश मंदिर (साईंबाबा चौक), गीता मंदिर देवस्थान, पुराना दत्ता मंदिर (दत्ता चौक), श्री साईं बाबा मंदिर (भद्रावती पेठ), श्री काला मारुति मंदिर (साखर पेठ), श्री मारुति मंदिर (जोदबासवाना चौक), श्री नागनाथ मंदिर (शशिकला नगर, मजरेवाड़ी), श्री राम मंदिर (दाजी पेठ) में ड्रेस कोड लागू किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.