ETV Bharat / bharat

रायपुर की गलियों में कुत्तों का आतंक, 9 साल की बच्ची पर किया जानलेवा हमला

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 12:19 PM IST

dogs Terror in Raipur streets
रायपुर की गलियों में कुत्तों का आतंक

रायपुर के टाटीबंध में 9 साल की बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर उसे घायल कर दिया. बच्ची का उपचार किया जा रहा है. रायपुर की गलियों में कुत्तों के आतंक से नगरवासियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रायपुर: रायपुर की गलियों में इन दिनों कुत्तों का आतंक देखा जा रहा है. जिले के टाटीबंध में 9 साल की बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्ते के काटने से बच्ची के शरीर में कई जख्म हो गए. बच्ची का नाम सबप्रीत कौर है. बच्ची तीसरी कक्षा में पढ़ती है. बच्ची के अनुसार कुत्तों ने अचानक उसपर हमला कर दिया, जिसके बाद वह रोने चीखने लगी. बच्ची की आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर आए और बच्ची को कुत्ते से छुड़ाया. हालांकि तब तक बच्ची घायल हो चुकी थी. बच्ची का इलाज जा रहा है.

रायपुर की गलियों में कुत्तों का आतंक: सबप्रीत कौर के पिता ने बताया कि टाटीबंध से भारत माता स्कूल के पीछे के गलियों में कुत्तों का आतंक लगातार जारी है. आने जाने वाले राहगीरों को कुत्ते दौड़ाते रहते हैं. गली में तकरीबन 8 से 10 आवारा कुत्ते हैं, जिनसे मोहल्लेवासी बेहद परेशान रहते है.

शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं: टाटीबंध के गुरसिमरन सिंह ने बताया कि "रायपुर नगर निगम को कुत्तों की समस्याओं को लेकर शिकायत की गई है. शिकायत के बाद भी आवारा कुत्तों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. यहां न तो डॉग कैचर आते हैं, ना ही इनकी नसबंदी की जा रही है. वार्ड में कुत्तों का आतंक है. जिससे आम लोग काफी परेशान हैं. छोटे-छोटे बच्चों पर कुत्ते ज्यादा हमले करते हैं. नगर निगम को जल्द से जल्द इस पर एक्शन लेना चाहिए."

यह भी पढ़ें: Balod news: नाबालिग को डूबने से बचाने युवक नाले में कूदा, दोनों की मौत

नसबंदी के फंड जारी होने के बावजूद नहीं हो रहा काम: डॉग बाइट को लेकर रायपुर नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा का कहना है "हर साल कुत्तों की नसबंदी को लेकर नगर निगम से फंड जारी होते हैं. लेकिन नसबंदी को लेकर कोई काम नजर नहीं आता. रायपुर शहर के हर वार्डों में ऐसी समस्या है. जहां कुत्तों का आतंक देखा जा रहा है. आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम कुछ दिन नगर निगम करता तो है, लेकिन ध्यान देकर इसका सही उपाय नहीं ढूंढा जा रहा. कुत्तों के आतंक से आम लोगों में डर है. नगर निगम प्रशासन को इस ओर ठोस कदम उठाने की जरूरत है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.