ETV Bharat / bharat

कजरी गाकर ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का उल्लास मना रहे भक्त, बोले- बाबा से मिलने की बाधाएं हो रहीं दूर

author img

By

Published : Aug 6, 2023, 8:01 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर का सर्वे (Gyanvapi ASI Survey glee) चल रहा है. इससे बाबा के तमाम भक्त खासा उत्साहित हैं. वे अलग-अलग अंदाज में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

ज्ञानवापी में सर्वे का भक्त उल्लास मना रहे हैं.

वाराणसी : पिछले चार दिनों से ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे की प्रक्रिया चल रही है. एएसआई की टीम अलग-अलग हिस्सों में गहनता से जांच कर रही है. जीपीआर, टोपोग्राफी, थ्री डी मैपिंग जैसी तकनीकों का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है. सर्वे की यह प्रक्रिया वक्त के साथ आगे बढ़ रही है. एक तरफ जहां हिंदू पक्ष अपने दावे को मजबूत मान रहा है, वहीं दूसरी तरफ बाबा के भक्तों का उल्लास भी लगातार बढ़ता जा रहा है. वे अलग-अलग अंदाज में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

दर्शनार्थी कन्हैया दुबे ने बताया कि बांट निहारे-निहारते कई पीढ़ियां गुजर गईं. अब सच सामने आने का वक्त आ गया है. ज्ञानवापी में अंदर क्या है, यह जल्द ही पूरी दुनिया को पता चल जाएगा. लोगों का कहना है कि यह हमारे लिए बेहद उल्लास का समय है. सावन में हमारे बाबा से मिलने की सारी बाधाएं दूर हो रहीं हैं. सावन में हम सभी नंदी के कान में बोलकर यही कामना कर रहे हैं कि जल्द हमें बाबा के दर्शन हों. भक्त सर्वे से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. कुछ भक्तों ने सर्वे पर गीत और कजरी भी बना डाली है.

कन्हैया दुबे ने गीत सुनाते हुए अपनी खुशी जाहिर की.

'खुदा को अगर तुम मानते हो तो क्यों डरते हो खुदाई से,

सब कुछ साफ हो जाएगा, भागो नहीं सच्चाई से'

दर्शनार्थियों ने कजरी के जरिए भी सर्वे पर अपनी खुशी जाहिर की. सुनाया...

'सनन-सनन सर्वे चलत बाय, देखे पूरा जहनवा नाय.

कमल के फूल, त्रिशूल भवनवा, बांटे ज्ञानवापी भवनवा नाए

नंदी निहारे, बैठल पुकारे, जाने जहनवा नाए'

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी परिसर की एएसआई सर्वे के चौथे दिन की कार्यवाही पूरी, तहखाने और गुंबद की हुई स्कैनिंग

ज्ञानवापी परिसर का सर्वे आधे समय में होगा पूरा! ASI इस तकनीक से खोलेगी तहखाने का राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.