ETV Bharat / bharat

Derogatory post against Rahul: केपीसीसी ने राहुल गांधी के खिलाफ पोस्ट को बताया अपमानजनक, दर्ज कराई शिकायत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 2:23 PM IST

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) ने एक्स पर राहुल गांधी के खिलाफ पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. केपीसीसी ने बीजेपी के सोशल मीडिया एकाउंट को बंद कराने की मांग की है.

Derogatory post against Rahul Gandhi KPCC complains to suspend BJPs official X account
राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट पर केपीसीसी सख्त, कानूनी कार्रवाई की मांग

बेंगलुरु: कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सख्त कदम उठाया है. केपीसीसी प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय साइबर अपराध विभाग में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में बीजेपी के एक्स अकाउंट को निलंबित करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल की ओर से कहा गया कि आधिकारिक सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के खिलाफ बेहद गंभीर आलोचना और बदनामी को देखते हुए बीजेपी के खिलाफ यह कदम उठाया गया है.

बेंगलुरु जिला कांग्रेस अभियान समिति के महासचिव वाई पुट्टाराजू ने हलासुरू गेट साइबर क्राइम स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि बीजेपी एक्स अकाउंट से राहुल गांधी के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि सांसद राहुल गांधी धर्म विरोधी हैं. राहुल को भारत का आधुनिक रावण भी बताया गया. कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे देश और प्रदेश में राहुल गांधी के प्रशंसकों और पार्टी को गहरा दुख पहुंचा है.

बीजेपी जानबूझकर राहुल गांधी के प्रशंसकों को भड़का रही है. कांग्रेस नेताओं ने शिकायत दर्ज कराई है कि पुलिस को तुरंत बीजेपी के सोशल मीडिया की जांच करनी चाहिए. इसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. सोशल मीडिया साइट जेडीएस करुणाडु पर भी यह शिकायत की गई है कि वे कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं. शिकायत दर्ज कराई गई है कि तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- Cauvery Water Row : सीएम सिद्धारमैया ने कहा- हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और कावेरी जल विनियमन समिति के समक्ष भी याचिका दायर करेंगे

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: सोशल मीडिया पर बीजेपी द्वारा राहुल को रावण बताए जाने के विरोध में आज कांग्रेस ने बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. राहुल के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता खासे नाराज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.