ETV Bharat / bharat

AAP Protest: दिल्ली से लेकर पंजाब तक प्रदर्शन, AAP ने मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 10:49 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 11:01 PM IST

दिल्ली आबकारी घोटाले में सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया. सीबीआई के समन का आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जमकर विरोध कर रहे हैं.

ि्ि्
्ि्

दिल्ली से लेकर पंजाब तक प्रदर्शन

अमृतसर/नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने रविवार को शराब घोटाला मामले में पूछताछ की. इस दौरान रविवार सुबह से ही जहां एक तरफ राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वहीं, दूसरी तरफ पंजाब से भी काफी संख्या में नेता और कार्यकर्ता दिल्ली आने की कोशिश करते रहे. हालांकि उन सभी प्रदर्शनकारी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर ही रोक दिया.

पंजाब के मंत्रियों को पुलिस ने रोका: पंजाब के कई शहरों में अरविंद केजरीवाल के समर्थन में धरना प्रदर्शन दिनभर चलता रहा. इस प्रदर्शन में पंजाब के मंत्री भी शामिल हुए. सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के मंत्रियों में स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह, मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा और मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा सहित पंजाब के कई विधायक और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए पहुंचे. सभी दिल्ली आना चाहते थे. उन्हें सिंघु बॉर्डर पर ही दिल्ली पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी नेताओं ने दिनभर सिंघु बॉर्डर पर ही जोरदार प्रदर्शन किया.

पंजाब के मंत्रियों का अमृतसर में प्रदर्शन: पंजाब के अमृतसर में भी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के समर्थन में जमकर धरना प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन में अमृतसर के सभी विधायकों सहित मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, मंत्री डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर, मंत्री लाल चंद कटारुचक और पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर शामिल हुए. इन नेताओं के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. पंजाब के कुछ और शहरों में केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly का विशेष सत्र सोमवार को, लिस्ट ऑफ बिजनेस जारी, जानिए, किन मुद्दों पर होगी चर्चा

गौरतलब है कि शनिवार को अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा समन भेजा गया. उसमें 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाए जाने की बात सामने आई. इसके बाद से ही दिल्ली सहित पंजाब में मंत्रियों की बैठक शूरु हो गई. बैठक में आज के प्रदर्शन के बारे में रणनीति तय की गई. फिलहाल जिस तरह के हालात अभी बने हुए हैं. उससे साफ है कि इस तरह के धरना प्रदर्शन का दौर आने वाले दिनों में अभी और देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: CBI summons to Kejriwal: CBI ने साढ़े 9 घंटे में पूछे 56 सवाल, दोबारा भी हो सकती है पूछताछ

Last Updated : Apr 16, 2023, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.