ETV Bharat / bharat

दिल्ली शहादरा गैंगरेप: नौ महिलाओं समेत 11 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 3:46 PM IST

महिला से गैंगरेप के बाद जूते की माला पहनाकर घुमाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें नौ आरोपी महिलाएं और दो नाबालिग शामिल हैं.

दिल्ली शहादरा गैंगरेप
दिल्ली शहादरा गैंगरेप

नई दिल्ली: दिल्ली में महिला से गैंगरेप के बाद जूते की माला पहनाकर घुमाने के मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को पकड़ा है. शहादरा जिला के कस्तूरबा नगर में महिला के साथ गैंगरेप (delhi shahdara gang rape) और दुर्व्यवहार के आरोप में गिरफ्तार लोगों में नौ आरोपी महिलाएं हैं. वहीं, अन्य दो नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि उनकी टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके.

जानें पूरा मामला

दिल्ली पुलिस के अनुसार पीड़िता के साथ कुछ लोगों की पुरानी दुश्मनी की बात सामने आई है. इस वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया. बता दें कि पीड़िता शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. पीड़िता की बहन ने बताया कि महिला के पड़ोस में रहने वाला एक युवक अक्सर उससे बात करना चाहता था. उस लड़के ने 12 नवंबर को खुदकुशी कर ली थी. लड़के के परिवार वालों को लगता था कि महिला के चलते युवक ने खुदकुशी की है.

पढ़ें: दिल्ली: गैंगरेप के बाद महिला के काटे बाल, जूते की माला पहनाकर घुमाया

पुलिस कर रही जांच

पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी तरीको से जांच कर रही है. महिला वहां किराए के घर पर रह रही थी. बुधवार को करीब 12 बजे लड़की को कड़कड़डूमा से अपहरण करके ले आये. आरोप है कि गैंगरेप के बाद उसके सारे बाल काटे, चेहरे पर कालिख पोती और जूते की माला पहना कर गली में घुमाया. उधर मामला संज्ञान में आने के बाद दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीड़िता से मुलाकात की. मुलाकात के बाद स्वाति मालीवाल से कहा कि कस्तूरबा नगर में 20 साल की युवती का अवैध शराब बेचने वालों ने गैंगरेप किया. उसके बाल काटकर, चप्पल की माला पहनाकर पूरे इलाके में मुंह काला करके घुमाया भी गया. महिला आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी की जा रही है. साथ ही सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग के साथ परिवार को सुरक्षा देने के लिए भी कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.