ETV Bharat / bharat

Indian High Commission: ब्रिटेन में भारतीय दूतावास से तिरंगा उतारने के केस में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 12:53 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने 19 मार्च को लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने हुए विरोध प्रदर्शन के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी जल्द ही मामले की जांच के लिए लंदन भी जा सकते हैं.

नई दिल्ली: लंदन में 19 मार्च को भारतीय उच्चायोग के सामने हुए विरोध प्रदर्शन के संबंध में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय के निर्देश पर साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस ने आईपीसी, यूएपीए और पीडीपीपी अधिनियम की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

दरअसल, 19 मार्च को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में हुई घटना पर गृह मंत्रालय को विदेश मंत्रालय से एक रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. जिस पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से उचित कानूनी कार्रवाई करने को कहा था. अब उस रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए संबंधित दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इस घटना में विदेश में भारतीय नागरिकता रखने वाले कुछ व्यक्तियों द्वारा की गई गैरकानूनी गतिविधियां शामिल हैं. दिल्ली पुलिस के अधिकारी जल्द ही मामले की जांच के लिए लंदन भी जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Defamation Case Against PM Modi: रेणुका चौधरी ने कहा-पीएम मोदी ने मुझे शूर्पणखा कहा, करुंगी मानहानि केस

खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों को करारा जवाब: गौरतलब है कि 19 मार्च को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के कार्यालय पर लगे तिरंगे को खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने हटा दिया था. इस दौरान वहां खालिस्तान समर्थक नारेबाजी भी कर रहे थे. बुधवार, 22 मार्च को खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने एक बार फिर प्रदर्शन किया था और पानी की बोतलें फेंकी थी. हालांकि इस बार वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें करारा जवाब दिया था. जानकारी के अनुसार भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उच्चायोग की बिल्डिंग पर पहले से बड़ा और एक अतिरिक्त तिरंगा फहराकर समर्थकों की बोलती बंद कर दी थी. वहीं इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार ने भी दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में कुछ कमी कर दी थी.

ये भी पढ़ें: congress protest: राहुल की सजा के खिलाफ कांग्रेस आज निकालेगी विजय चौक तक मार्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.