ETV Bharat / bharat

'अग्निपथ योजना' को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टली, 25 अगस्त की नई तारीख मुकर्रर

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 1:16 PM IST

'अग्निपथ योजना' को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टली, 25 अगस्त की नई तारीख मुकर्रर
'अग्निपथ योजना' को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टली, 25 अगस्त की नई तारीख मुकर्रर

दिल्ली हाईकोर्ट केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को चुनौती देनेवाली सभी याचिकाओं पर अब 25 अगस्त को सुनवाई करेगा. 19 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने अग्निपथ से जुड़ी सभी याचिकाओं को दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर करने का आदेश दिया था.

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट अग्निपथ योजना को लेकर दायर सभी याचिकाओं पर अब 25 अगस्त को सुनवाई करेगा. हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के 19 जुलाई के आदेश के मद्देनजर सुनवाई को फिलहाल टाल दिया है.

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने 19 जुलाई को अपने पास और दूसरे हाईकोर्ट में लंबित केस को दिल्ली दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था. अब सभी मामलों पर एक साथ सुनवाई होगी. दिल्ली हाईकोर्ट पहले से भारतीय नौसेना के उस विज्ञापन को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें अभ्यर्थियों को 12वीं में मिले मार्क्स कट-ऑफ बढ़ाकर चयन करने की बात कही गई है. याचिकाकर्ता का कहना है कि भारतीय नौसेना में चयन के लिए जो मापदंड बनाए गए हैं, उसका ये विज्ञापन उल्लंघन करता है.


अग्निपथ योजना को लेकर एयरफोर्स में चयनित 20 अभ्यर्थियों ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. उनकी याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना से प्रभावित हुए बिना उन्हें एयरफोर्स में ज्वॉइन करने का आदेश जारी किया जाए. एयरफोर्स में चयनित अभ्यर्थियों का एयरफोर्स की X और Y ट्रेड में नियुक्ति के लिए 2019 में चयन हुआ था, लेकिन उन्हें ज्वॉइनिंग लेटर नहीं मिला है. याचिका में मांग की गई है कि एयरफोर्स का 2019 का एनरॉलमेंट सूची प्रकाशित की जाए और उन्हें ज्वॉइनिंग कराई जाए.

एयरफोर्स के आधिकारिक वेबसाइट में कहा गया कि कोरोना की वजह से उनकी ज्वॉइनिंग नहीं हो रही है. लेकिन अब केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना की वजह से उनकी ज्वॉइनिंग पर असर पड़ सकता है. याचिका में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति में केवल अंतिम चरण बाकी है, इसलिए वे एयरफोर्स में नियुक्ति के हकदार हैं. अगर 2019 के एयरफोर्स में चयन को मनमाने तरीके से रद्द किया जाता है तो ये संविधान की धारा 16(1) के तहत मिले अधिकारों का उल्लंघन होगा.

सुप्रीम कोर्ट में अग्निपथ योजना को लेकर तीन याचिकाएं दाखिल की गई थीं. एक याचिका वकील हर्ष अजय सिंह ने दायर की है. याचिका में सरकार को इस योजना पर दोबारा विचार करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि सरकारी खजाने पर बोझ कम करने की कवायद में राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता न हो. चार साल बाद रिटायर्ड हुए अग्निवीर बिना किसी नौकरी के गुमराह हो सकते है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसाः राजद्रोह मामले में शरजील इमाम की जमानत याचिका पर फैसला आज

अग्निपथ योजना को लेकर दूसरी याचिका वकील मनोहर लाल शर्मा ने दायर किया था, जबकि तीसरी याचिका वकील विशाल तिवारी ने दायर किया था. मनोहर लाल शर्मा की याचिका में अग्निपथ योजना को चुनौती देते हुए कहा गया था कि ये योजना बिना संसद की मंजूरी के लाई गई है. वकील विशाल तिवारी की याचिका में अग्निपथ योजना का सेना पर होने वाले प्रभाव और उसके खिलाफ हुई हिंसा और तोड़फोड़ की जांच की मांग की गई थी.

Last Updated :Jul 20, 2022, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.