ETV Bharat / bharat

दिल्ली में आज से प्रॉपर्टी खरीदना-बेचना हुआ महंगा, सर्किल रेट में मिल रही छूट अब खत्म

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 1:13 PM IST

दिल्ली में अब प्रॉपर्टी खरीदना-बेचना महंगा हो गया है. दरअसल, सर्किल रेट पर मिल रही 20 फीसदी छूट को सरकार ने खत्म कर दिया है. इसे सरकार ने फरवरी 2021 में कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद और अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शुरू किया था.

Circle rate exemption ends in Delhi
दिल्ली में सर्किल रेट की छूट खत्म

नई दिल्लीः दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदना और बेचना अब महंगा हो गया है. दिल्ली सरकार की ओर से सर्किल रेट में मिल रही छूट को खत्म कर दिया गया है. दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के चलते प्रॉपर्टी सर्किल रेट में 20 फीसदी तक की छूट दी थी, ताकि लोगों का कुछ हद तक आर्थिक सुधार हो सके.

रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारी के मुताबिक, A से H तक आठ कैटेगरी में प्रॉपर्टी को बांटा गया है. बता दें कि 20 फीसदी सर्किल रेट खत्म होने के बाद A कैटेगरी का सर्किल रेट 7 लाख 74 हजार, B कैटेगरी का सर्किल रेट 2 दो 46 हजार, C कैटेगरी का सर्किल रेट 1 लाख 60 हजार, D कैटेगरी का सर्किल रेट 1 लाख 28 हजार, E कैटेगरी 70,080, F कैटेगरी 56 हजार 640, G केटेगरी 46 हजार 200 और H कैटेगरी का सर्किल रेट 23 हजार 280 हो गया है. मालूम हो कि यह सर्किल रेट रुपये प्रति वर्ग मीटर है.

ये भी पढ़ेंः कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, 198 रुपये घटे दाम, जानिए नए रेट

बता दें कि दिल्ली सरकार ने फरवरी 2021 में कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद और अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रॉपर्टी सर्किल रेट में छूट देना शुरू किया था. जिससे गत वर्ष दिसंबर में बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया. वित्तीय वर्ष 2020-21 में संपत्ति पंजीकरण से 3,552 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. वहीं 2021-22 वर्ष में छूट जारी रहने के बाद 4,997 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.