ETV Bharat / bharat

पंजाब पुलिस ने दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 6, 2022, 9:56 AM IST

Updated : May 6, 2022, 3:28 PM IST

दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा
दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा

पंजाब पुलिस ने दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में पटियाला में बग्‍गा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

चंड़ीगढ़: पंजाब पुलिस ने दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर लिया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Bagga) को पंजाब पुलिस ने आज दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. कुछ दिन पहले भी पंजाब पुलिस की एक टीम बग्गा के घर पहुंची थी. बग्गा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी साझा की थी. बग्गा पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में पटियाला में केस दर्ज हुआ था.

बग्गा ने अपने ट्विटर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए एक ट्वीट को पिन कर रखे हैं. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है, 'अरविंद केजरीवाल अगर तुम्हे लगता है कि झूठे केस से डरा लोगे तो ये तुम्हारी गलतफहमी है, जितनी ताकत हैं न उतने केस दर्ज कर, फिर भी तुम्हारी पोल इसी तरीके से खोलता रहूंगा. बग्गा पर केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं. बता दें कि दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में पटियाला में बग्‍गा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय सचिव ने कहा था कि एक नहीं 100 FIR कर लें. केजरीवाल अगर कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को झूठा बोलेंगे तो वह भी जरूर बोलेंगे। अगर केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर ठहाके लगाएंगे तो वह बोलेंगे. फिर चाहे उसके लिए उन्‍हें जो अंजाम भुगतना पड़े.

दिल्ली भाजपा ने बग्गा की गिरफ्तारी का विरोध किया है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, 'तेजिंदर पाल बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान उनके घर से गिरफ्तार करके ले गए. लेकिन बग्गा ऐसी चीजों से डरने वाले नहीं हैं. वहीं दिल्ली के उत्तम नगर से आप विधायक नरेश बाल्यान ने ट्वीट कर कहा कि लुच्चे-लफ़ंगो की पार्टी भाजपा नेता @TajinderBagga को पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को दिया था “जीने नही देंगे” की धमकी.

यह भी पढ़ें-तेजिंदर बग्गा की भगवंत मान को सलाह, बिना पीए चलाएं पंजाब की सरकार

Last Updated :May 6, 2022, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.