ETV Bharat / bharat

देहरादून में सैन्य धाम का शिलान्यास, राजनाथ बोले- मोदी सरकार में सैनिकों का मनोबल बढ़ा है

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 2:17 PM IST

देहरादून में सैन्य धाम का शिलान्यास, राजनाथ बोले- मोदी सरकार में सैनिकों का मनोबल बढ़ा है
देहरादून में सैन्य धाम का शिलान्यास, राजनाथ बोले- मोदी सरकार में सैनिकों का मनोबल बढ़ा है

देहरादून के गुनियाल गांव पुरुकुल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के पांचवां धाम सैन्य धाम का शिलान्यास किया. इसके बाद राजनाथ सिंह ने 200 शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया. अपने संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद सैनिकों का मनोबल बढ़ा है.

देहरादूनः पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तराखंड सैन्य धाम का भूमि पूजन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को सैन्य धाम के शिलान्यास के लिए देहरादून के गुनियाल गांव पुरुकुल पहुंचे और भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य धाम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया. इसी के साथ 15 नवंबर को शुरू हुई कलश यात्रा का समापन भी हुआ.

देहरादून में बनने जा रहा उत्तराखंड का सैन्य धाम उत्तराखंड के पांचवां धाम के रूप में जाना जाएगा. देहरादून स्थित गुनियाल गांव पुरुकुल में 63 करोड़ रुपये की लागत से विशाल सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है. 50 बीघा में बनने जा रहे सैन्य धाम को 2 साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सैन्य धाम के लिए प्रदेश के 1434 शहीदों के घरों के आंगन की मिट्टी लाई गई. वहीं, सैन्य धाम का मुख्य प्रवेश द्वार देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग में जिला अस्पताल शिफ्टिंग को लेकर 'कहीं खुशी तो कहीं गम', दो धड़ों में बंटी जनता

वहीं, भूमि पूजन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 200 शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.