ETV Bharat / bharat

जानिए कहां हारे मुखिया प्रत्याशी ने वोट नहीं देने पर दी सजा.. पहले पीटा, फिर थूक चटवाई, गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 4:43 PM IST

video viral
बिहार में हारे मुखिया प्रत्याशी ने वोट नहीं देने पर दी सजा

बिहार पंचायत चुनाव में औरंगाबाद के एक हारे हुए मुखिया प्रत्याशी ने वोटरों की पिटाई कर दी. हार जाने के बाद वे उस क्षेत्र में गए, जहां से उन्हें एक भी वोट नहीं मिला. वहां पहुंच कर लोगों के साथ बर्बर तरीके से पेश आए. आरोपी मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें रिपोर्ट...

औरंगाबाद: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में औरंगाबाद के भी परिणाम आ चुके हैं. कुछ को जीत मिली तो कई को हार. सभी ने इसे स्वीकार भी किया. लेकिन डुमरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी को अपनी हार बर्दाश्त नहीं हुई. तिलमिलाए हुए वह अपने घर से निकले और पहुंच गए जनता के बीच. जिसके समर्थन और जिसके वोट की उन्हें जरूरत थी, उन्हें ही चोट देने लगे. जिस क्षेत्र में वोट नहीं मिला, वहां के लोगों से साहब ऐसे पेश आए, जैसे कि लोकतंत्र नहीं, तानाशाही चल रही हो. आरोपी मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.

औरंगाबाद में हारे हुए मुखिया प्रत्याशी की दबंगई.

हारे हुए प्रत्याशी के इस तानाशाह अंदाज का किसी ने वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि मुखिया प्रत्याशी बलवंत कुमार डुमरी पंचायत के सिघना गांव खरांटी टोला भूईया बीघा गांव के दो युवकों से उठक-बैठक करा रहे हैं. अनिल और मनजीत नामक युवक दबंगई के आगे नतमस्तक हो जाते हैं.

उठक-बैठक करवाकर उसे लात-घूंसों से पीटा. इससे भी जब मन नहीं भरा तो उनसे थूककर चटवाया भी. वीडियो को गौर से देखने और सुनने से पता चलता है कि दबंग मुखिया प्रत्याशी ने उन्हें गालियां भी दी हैं. साथ ही वे शराब पीने और पिलाने की भी बात कर रहे हैं. कुछ लोग आपस में बात कर रहे हैं कि इससे भी रुपए ले लिया उससे भी रुपए ले लिया और वोट नहीं दिया. शराब की भी बात चल रही है.

इस संबंध में औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में अंबा पुलिस को निर्देश दे दिया गया है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मुखिया बलवंत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें - चुनाव जीतने के लिए न कभी 'शो पीस' बनूंगा, न लोगों से झूठ बोलूंगा: सिद्धू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.