ETV Bharat / bharat

चुनाव जीतने के लिए न कभी 'शो पीस' बनूंगा, न लोगों से झूठ बोलूंगा: सिद्धू

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 9:15 AM IST

कांग्रेस की पंजाब इकाई (Congress Punjab Unit) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि पंजाब में मेरी तीन सरकारों को बनाने में भूमिका रही है. मैं प्रचार कर रहा था, लेकिन इस व्यवस्था में एक अच्छे व्यक्ति को 'शो पीस' बना दिया जाता है. उसे बस चुनाव जीतने के लिए रखा जाता है.

नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

चंडीगढ़ : कांग्रेस की पंजाब इकाई (Congress Punjab Unit) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि वह चुनाव जीतने के लिए कभी भी 'शो पीस' नहीं बनेंगे और सत्ता में आने के लिए राज्य के लोगों से कभी झूठ नहीं बोलेंगे. क्रिकेट से राजनीति में आए सिद्धू ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी किसी से कोई पद नहीं मांगा है, बल्कि हमेशा पंजाब का कल्याण चाहा है.

उन्होंने कहा कि न तो मैंने जीवन में कभी कुछ मांगा है और न ही कभी ऐसा करूंगा. मैंने कभी लोगों से वोट भी नहीं मांगे हैं. वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि यदि 2022 में कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) जीतती है तो क्या उन्हें पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री नामित किया जाएगा. वह यहां सार्वजनिक परिचर्चा 'बोलदा पंजाब' में बोल रहे थे.

पढ़ें : Punjab assembly election 2022 : सिद्धू बोले- बहुमत से बनेगी कांग्रेस सरकार

सिद्धू ने कहा कि जिम्मेदारी आपको बेहतर या कड़वा बनाती है. मुझे कड़वा अनुभव है. पंजाब में मेरी तीन सरकारों को बनाने में भूमिका रही है. मैं प्रचार कर रहा था, लेकिन इस व्यवस्था में एक अच्छे व्यक्ति को 'शो पीस' बना दिया जाता है. उसे बस चुनाव जीतने के लिए रखा जाता है.

उन्होंने कहा कि मैं कभी 'शो पीस' नहीं बनूंगा. मैं सत्ता में आने के लिए पंजाब के लोगों से कभी झूठ भी नहीं बोलूंगा. क्या कोई कह सकता है कि मैंने कभी झूठ बोला है. चूंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है.

सिद्धू ने कहा कि वह कांग्रेस नेताओं-राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के प्रति समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी काम देगी, वह उसे करेंगे और पंजाब के लोगों को कभी धोखा नहीं देंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.