ETV Bharat / bharat

चक्रवात तौकते: गुजरात के वलसाड तट पर दो और शव मिले

author img

By

Published : May 24, 2021, 9:56 AM IST

Updated : May 24, 2021, 2:22 PM IST

गुजरात के वलसाड जिले के तट से रविवार को दो और शव मिले हैं और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चक्रवात तौकते के दौरान अरब सागर में बार्ज पी305 और एक टगबोट डूबने के कारण इन लोगों की मौत हुई.

चक्रवात तौकते
चक्रवात तौकते

सूरत : गुजरात के वलसाड जिले के तट से रविवार को दो और शव मिले हैं और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चक्रवात तौकते के दौरान अरब सागर में बार्ज पी305 और एक टगबोट डूबने के कारण इन लोगों की मौत हुई. बता दें यह से कुल 7 शव बरामद किए गए हैं.

गुजरात के वलसाड तट पर दो और शव मिले

इससे पहले शनिवार को चार शव मिले थे. तीन शव तीथल समुद्र तट पर मिले थे और एक शव दक्षिण डूंगरी गांव में समुद्र तट पर मिला था. अधिकारी ने बताया कि तीथल समुद्र तट पर रविवार सुबह दो और शव मिले. पुलिस ने इस शवों के पहचान पत्र और कुछ अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए हैं और जांच जारी है. दोनों शवों पर वर्दी और लाइफ जैकेट देखकर ऐसा लगता है कि ये लोग चक्रवात तौकते के दौरान मुंबई तट के पास डूबने वाले बजरे या टगबोट पर सवार थे.

पढ़ें : तौकते चक्रवात: 26 अभी भी लापता, नौसेना ने शवों की तलाश को तैनात किए गोताखोर

बार्ज पी 305, पर सरकारी तेल और गैस कंपनी ओएनजीसी के एक अपतटीय तेल ड्रिलिंग प्लेटफॉर्म के रख-रखाव के काम में लगे कर्मी सवार थे. उक्त बार्ज तेज गति वाली हवाओं और ऊंची समुद्री लहरों के कारण मुंबई तट के पास सोमवार शाम को डूब गया था.

Last Updated : May 24, 2021, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.