ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 : 'किंग मेकर' बन सकते हैं दलित मतदाता ?

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 7:19 PM IST

up leaders
उत्तर प्रदेश

यूपी की राजनीति में अहम जगह रखने वाले दलित वोट बैंक को लेकर विभिन्न दलों के बीच खींचतान शुरू हो गई है. हर दल चाह रहा है कि यह वोट बैंक जितना ज्यादा मेहरबान होगा, जीत उतनी ही नजदीक होगी. यह चिंता इसलिए बढ़ गई है, क्योंकि बसपा सुप्रीमो इस बार बहुत अधिक बढ़-चढ़कर प्रचार में हिस्सा नहीं ले रहीं हैं. हालांकि, बसपा समर्थक ऐसा नहीं मानते हैं. यूपी के दलित मतदाताओं की क्या है स्थिति, एक नजर.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाला 2022 का चुनाव हर दिन रोचक होता जा रहा है. सपा व भाजपा में नेताओं का आना-जाना सबाब पर है. ऐसे में सूबे में चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती की पार्टी बसपा इस चुनावी शोरगुल से दूर कोसों दूर हैं. बहनजी की शांति उनके कोर वोटर्स में खलबली मचा रही है. अब यह सवाल भी उठने लगा है कि अगर बसपा चुनाव में लड़ी ही नहीं हो, तो उन्हें कौन सा नया रास्ता चुनना होगा.

पिछले तीन दशक से यूपी के दलित वोटर्स बसपा पर अपना विश्वास दिखाते आ रहे हैं. मायावती भी भले ही चुनावों में कभी मुस्लिम तो कभी ब्राह्मणों को लुभाने के लिए सोशल इंजीनियरिंग का कार्ड खेलती रही हों, लेकिन उनका बेस वोट बैंक टस-से-मस नही हुआ. हालांकि इस बार मायावती द्वारा चुनाव में खासा दिलचस्पी न दिखाने से उनका वोट बैंक छिटक भी सकता है. आप इसे ऐसे भी देख सकते हैं, बीजेपी की मोदी-योगी सरकार पिछले पांच सालों से अपनी विभिन्न योजनाओं के सहारे दलित वोट बैंक को खुश करने में जुटी थीं. यही नहीं, दलितों के घर भोजन कर बीजेपी दलित वोट बैंक को साधने का बार-बार प्रयास कर रही है.

दलित मतदाताओं को लेकर क्या कह रहे हैं विश्लेषक, देखें

पहले चरण के चुनाव में एक महीने से कम का वक़्त है और मायावती की सुस्त चाल से दलित मतदाता की उदासीनता को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. राज्य में दलितों की आबादी करीब 21 फीसदी है. इसमें सबसे ज्यादा हिस्सा जाटव (55 फीसदी) का है. दलितों में पासी, धोबी, कोयरी की हिस्सेदारी 12 फीसदी है. वाल्मीकि, धानुक, खटीक, बहेलिया, बावरिया, धनगर, गोंड, नट, मुसहर और शिल्पकार जैसी जातियां न के बराबर ही हैं. इसमें जाटव ने हमेशा बसपा पर भरोसा जताया है. कहा जाता था कि बसपा का मतलब ही जाटव है. वहीं, पासी, धोबी, खटिक और बाल्मीकि का झुकाव बीजेपी की तरफ रहा है. कनौजिया, कोल और धानुक अलग-अलग दलों के साथ जाते रहे हैं.

राजनीतिक विश्लेषक अंशुमान शुक्ला का कहना है कि 1995 में मायावती जब पहली बार मुख्यमंत्री बनी थीं, उसके बाद ही दलित मुखर हुए और उनमें सियासी जागरूकता भी बढ़ी. मायावती की सियासी एंट्री से पहले दलित कांग्रेस का बेस वोट बैंक माना जाता था. मायावती की राजनीतिक पृष्ठभूमि दलितों की 55 प्रतिशत आबादी जाटव के इर्द-गिर्द घूमती रही है. इस वोटबैंक को सुरक्षित रखने के सभी प्रयास करने के बावजूद 2012 विधान सभा चुनाव से 2019 के लोक सभा चुनाव तक मायावती के हाथ से ये वोट बैंक सरक रहा है. इस वोट बैंक ने 2014, 2017 और 2019 लोक सभा, विधान सभा चुनाव में बीजेपी पर भरोसा जताया है.

यूपी भाजपा एससी/एसटी मोर्चा के अध्यक्ष राम चंद्र कनौजिया कहते हैं कि पार्टी के नारे 'सबका साथ, सबका विकास' के पीछे छिपे हुए संदेश को समझने की जरूरत है. हम ऊंची जाति और दलितों के बीच की खाई को भरना चाहते हैं, जो सदियों से चली आ रही है. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान राशन और जन औषधि योजना जैसे कदमों ने सामाजिक-आर्थिक रूप से उत्पीड़ित वर्ग को काफी राहत पहुंचाई. यूपी की 21 फीसदी कुल दलित आबादी में 55 फीसदी जाटव हैं. दलितों की कुल आबादी में 3.3 फीसदी पासी, कोरी व बाल्मीकि 3.15 फीसदी, 1.5 धानुक, 1.3 बाल्मीकि, 1.2 खटीक और 4.5 अन्य हैं. ऐसे में भाजपा और सपा इन्हें अपने पाले में लाने में लगी हुईं हैं.

चूंकि 2017 के विधान सभा चुनाव और 2019 के लोक सभा चुनाव में गैर जाटव वोट बैंक भाजपा के पाले में एकमुश्त गिरा था, इसको देखते हुए पार्टी ने 2019 के चुनाव के बाद से सभी जिलों में विशेष सभाएं की. यहीं नहीं, दलितों के घर जाकर खाना खाना हो या फिर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ उन तक पहुंचना बीजेपी ने कोई कसर नही छोड़ी. इस बार के विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भी बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट में दलित वर्ग का खासा ध्यान दिया है. पार्टी की 107 उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट आई है उसमें 19 दलितों को टिकट दिया है, जिसमें से 13 जाटव हैं. यह वही दलित उप-जाति है जो मायावती का बेस वोटर है.

समाजवादी पार्टी को भी 2012 के विधान सभा चुनाव में कुल 86 आरक्षित सीटों में 58 सीटों पर जीत मिली थी, यानी गैर जाटव दलित ने समाजवादी पार्टी पर भरोसा दिखाया था. जिसको लेकर ये कयास लगाये जाने लगे कि सपा पर अब गैर यादव ओबीसी और दलित वर्ग अपना भरोसा दिखा रहा है. इसे लेकर सपा ने 2022 में ये भरोसा वापस पाने के लिए और बीजेपी को टक्कर देने के लिए गैर यादव ओबीसी नेताओं को अपने साथ जोड़ने का सिलसिला शुरू किया. योगी सरकार के 3 मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धरम सिंह सैनी को सपा ने अपने खेमे में शामिल कर लिया.

दलित भाजपा पर कर रहा है भरोसा

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि दलित वोट बैंक कभी भी भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा नहीं करता था. 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी के जादू ने दलितों को मोह लिया और इस वर्ग ने बढ़चढ़ कर बीजेपी को वोट किया. उसके बाद से ही लगातार बीजेपी को दलितों का एक वर्ग साथ देता रहा है. सूबे की 403 विधान सभा सीटों की 86 आरक्षित विधान सभाओं की बात करें, तो 2012 में जहां बीजेपी को 3 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, 2017 में बढ़कर ये सीटें 70 हो गईं. साफ है कि मायावती की उदासीनता के चलते बसपा का वोट बैंक कभी बीजीपी तो सपा के पाले में जाता दिखा है. इस बीच दलितों वोट बैंक का बीजेपी पर भरोसा का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2019 के लोक सभा चुनाव में सपा ने बसपा के साथ हाथ मिलाया, उसके बाद भी उसे दलित वोट नहीं मिल सका था. हालांकि मायावती जरूर 2014 में शून्य से 10 तक पहुंच गईं.

दलित चिंतक प्रोफ़ेसर कविराज का मानना है कि दलित समूह में सिर्फ गैर जाटव ही मूव करता है. पहले बसपा के साथ था फिर सपा में आया और अब बीजेपी में गया, क्योंकि ग़ैर जाटव में कोई लीडर नहीं है, इसके चलते इन्हें जहां से धोखा मिलता है, ये हट कर दूसरी तरफ चले जाते हैं. गैर जाटव दलित हमेशा से राजनीतिक दलों के लिए प्रोटीन का काम करती आई है और जिसे ये प्रोटीन मिला और सत्ता मिल जाती है. प्रो. कविराज के मुताबिक इस बार के चुनाव में जो दलित समूह बीजीपी से नाराज है वही सिर्फ सपा के साथ जाएगा.

वरिष्ठ पत्रकार विजय उपाध्याय कहते है कि अब दलित वोटर जैसा कांसेप्ट उत्तर प्रदेश की राजनीति में खत्म हो गया है. 2007 तक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के जो वोटर थे वह बसपा के साथ थे लेकिन 2012 के बाद से ही यह अलग-अलग वोटों में बिखर गए. 2014 में तो यह कांसेप्ट पूरी तरह से टूट गया और ये दो हिस्सों में बंट गए. एक जाटव और दूसरे गैर जाटव, जिसमें जाटव तो बसपा के साथ रहा, लेकिन कुल दलित आबादी का 10% गैर जाटव वर्ग अलग-अलग वोट करने लगे.

2014 के बाद से गैर जाटव वोट बैंक भाजपा के पाले में आने लगा जबकि 2019 में बसपा, आरएलडी और समाजवादी पार्टी एक साथ चुनाव लड़े, उसके बाद भी भाजपा को 51% दलित वोट मिला. यह जरूर है कि सरकार के खिलाफ जो माहौल बना है उससे थोड़ा बहुत दलित वोट समाजवादी पार्टी में जा सकता है. इसका कारण है अति पिछड़े नेताओं का भाजपा से हटकर सपा के साथ आना लेकिन अधिकतम दलित वोट बैंक बीजेपी के साथ ही रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें : बहू के बाद मुलायम के साढ़ू भी भाजपा में होंगे शामिल, दावा किया सपा के 20 विधायक छोड़ेंगे पार्टी

ये भी पढ़ें : UP Assembly Election : भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी के बीच सीट बंटवारे पर सहमति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.