ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश के कई जगह भारी बारिश, फसलों को नुकसान

author img

By

Published : May 9, 2022, 4:04 PM IST

Updated : May 9, 2022, 6:17 PM IST

Heavy rain at many places in Andhra Pradesh
आंध्र प्रदेश के कई जगह भारी बारिश

चक्रवाती तूफान असानी की दस्तक से पहले ही आंध्र प्रदेश के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हुई. इस वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं तेज हवाओं के चलने के कारण कई स्थानों पर बिजली के तार टूटने व पेड़ों के गिरने की भी सूचना है.

अमरावती : एक तरफ जहां देश के उत्तरी तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान असानी का खतरा मंडरा रहा है, वहीं आंध्र प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बनने से हल्की से लेकर भारी बारिश हुई. कई स्थानों पर तेज हवा के झोंकों से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया. राज्य में कई जगहों पर बिजली गिरने से कई लोगों के मौत हो जाने की भी सूचना है.

एक रिपोर्ट.

बताया जाता है कि बारिश और तेज हवा के चलने के कारण गुंटूर जिले के तेनाली में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, वहीं कई स्थानों और कॉलोनियों में पानी भर गया. इतना ही नहीं बारिश होने से पानी के सड़कों पर भरे रहने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कडप्पा जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने से फसल को भारी नुकसान हुआ है. यहां पर तेज आंधी चलने से बिजली के तार टूट गए हैं. इससे बिजली की आपूर्ति ठप हो गई. कई स्थानों पर तेज आंधी से पेड़ भी गिर गए.

बता दें कि इससे पहले असानी तूफान के बारे में मौसम विभाग ने बताया था कि पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से यह तूफान उत्तर आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट से पश्चिम मध्य और आसपास के उत्तर पश्चिम बंगाल तक पहुंच गया है. मौसम विभाग का कहना है कि इसकी वजह से तटीय क्षेत्रों में मध्यम बारिश और उत्तरी तटीय क्षेत्रों और ओडिशा में भारी से मध्यम बारिश हो सकती है. तूफान को देखते हुए मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें - असानी चक्रवाती तूफान के प्रभाव में ओडिशा के तटीय जिलों में 10 मई से भारी बारिश

Last Updated :May 9, 2022, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.