ETV Bharat / bharat

Cheating Case: ठगी मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर की 2 दिन और बढ़ाई गई हिरासत

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 2:57 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 3:03 PM IST

dfd
dfd

पटियाला हाउस कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर को दो दिन की अतिरिक्त हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि कोर्ट ने इससे पहले सुकेश को ईडी की 9 दिन की हिरासत में भेजा था.

नई दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर को पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को ठगी के एक अन्य मामले में ईडी की 2 दिन की अतिरिक्त हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले कोर्ट ने सुकेश को ईडी की 9 दिन की हिरासत में भेजा था. मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक कर रहे थे.

पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए ईडी की अपील पर सुकेश चंद्रशेखर को 2 दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया. बता दें, सुकेश चंद्रशेखर को ईडी ने 3.5 करोड़ के ठगी के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था. उस पर आरोप है कि उसने रिलीगेयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर बलविंदर सिंह की पत्नी से प्रभाव दिखाते हुए 3.5 करोड़ रुपए ठग लिए थे. इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस द्वारा की गई थी. मामले में कोर्ट ने इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय को 9 दिन की हिरासत की मंजूरी दी थी, जिसके बाद अब उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Money Laundering case: पटियाला हाउस कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर को 9 दिन की ED रिमांड में भेजा

गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही जैसी बॉलीवुड हस्तियां भी जांच के घेरे में हैं. इस दौरान उसने कई बार पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के नेताओं पर रुपए लेने का आरोप लगाया है. हालांकि इस संबंध में अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं की गई है. इससे पहले सुकेश का जेल में रोने का वीडियो सामने आया था.

जेल से रोते हुए वीडियो आया है सामनेः गुरुवार को सुकेश का रोते हुए एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा था कि मंडोली जेल में बंद सुकेश रंजन, जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह के सामने फूट-फूट कर रो रहा. सूत्रों के अनुसार, जेल में तलाशी अभियान के दौरान उसके बैरक की तलाशी लेने पर डेढ़ लाख रुपए, चप्पल और 80 हजार रुपए के कीमत की दो जींस मिली थी. प्रशासन ने जब सामान को जब्त किया तो वह रोने लगा.

यह भी पढ़ें-Sukesh Crying: जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने बहाए आंसू, वीडियो आया सामने

Last Updated :Feb 24, 2023, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.