ETV Bharat / bharat

उधमसिंह नगर के पुलभट्टा में अवैध मदरसे का भंडाफोड़, 22 लड़कियों सहित 24 बच्चों का शारीरिक शोषण कर कराते थे काम, संचालिका गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 6:27 PM IST

Children freed from illegal madrassa in Pulbhatta उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में एक अवैध मदरसे का भंडाफोड़ हुआ है. पुलभट्टा इलाके में चल रहे इस मदरसे में बच्चों का शारीरिक शोषण करके उनके काम कराया जाता था. पुलिस टीम ने 24 बच्चों को अवैध मदरसे से मुक्त कराकर उनके परिजनों के हवाले किया है. इनमें ज्यादातर लड़कियां हैं अवैध मदरसे की संचालिका को गिरफ्तार कर लिया गया है. संचालक फरार है.

illegal madrassa in Pulbhatta
उधमसिंह नगर अवैध मदरसा

रुद्रपुर (उत्तराखंड): उधमसिंह नगर के पुलभट्टा क्षेत्र में चल रहे अवैध मदरसे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मदरसे से 24 बच्चों को मुक्त कराया है. ये बच्चे बंद कमरे में कैद थे. मुक्त कराए गए इन बच्चों में 22 लड़कियां हैं. पुलिस ने मौके से एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

illegal madrassa in Pulbhatta
अवैध मदरसे से 24 बच्चों को मुक्त कराया गया

उधमसिंह नगर में अवैध मदरसे का भंडाफोड़: उधमसिंह नगर पुलिस को पुलभट्टा थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध मदरसे की शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद पुलिस ने मदरसे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. थाना पुलिस ने अवैध रूप से संचालित मदरसे से 24 बच्चों का रेस्क्यू किया. इन बच्चों की काउंसलिंग के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं मदरसे को सीज करते हुए मदरसे की संचालिका को गिरफ्तार किया है. मदरसे की संचालिका का पति फरार चल रहा है.

illegal madrassa in Pulbhatta
अवैध मदरसे को सील करते पुलिस कर्मी

अवैध मदरसे से 24 बच्चे मुक्त कराए गए: उधमसिंह नगर जनपद के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध मदरसों पर पुलिस प्रशासन का डंडा चला है. सत्यापन के दौरान पुलिस टीम ने एक कमरे से 24 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया. दरअसल पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश और शिकायतों पर पुलभट्टा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 चारबीघा बाबू गोटिया सिरौलीकला में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन का अभियान चलाया गया था. स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि वार्ड नंबर 18 चारबीघा सिरौलीकला बाबू गोटिया क्षेत्र में इरशाद के घर पर अवैध रूप से एक मदरसा बना था. ये मदरसा बिना अनुमति के संचालित किया जा रहा था.

illegal madrassa in Pulbhatta
पुलभट्टा में चल रहा था अवैध मदरसा

मदरसे में होता था बच्चों का शारीरिक शोषण: सूचना पाकर जब टीम मौके पर पहुंची तो मदरसे में 24 बच्चे बंद कमरे में पाए गए. ये बच्चे काफी डरे-सहमे हुए थे. आरोपियों द्वारा बच्चों का शारीरिक शोषण कर घर का काम कराया जाता है. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा मौके पर सीडब्ल्यूसी (Child Welfare Committee) टीम को बुलाया गया. सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) टीम ने बच्चों की काउंसलिंग की. इसके बाद बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया गया.

मदरसे की संचालिका गिरफ्तार: अवैध रूप से चल रहे मदरसे को सीज कर दिया गया. मौके से इसकी संचालिका खातून बेगम नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में खातून ने बताया कि मदरसे को उसका पति इरशाद और वो मिलकर संचालित करते थे. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के नैनीताल में अवैध मदरसा सील, बच्चों को दिखाई जाती थी पॉर्न, पिलाया जाता था कीड़े वाला पानी

Last Updated : Oct 17, 2023, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.