ETV Bharat / bharat

बीवी ने किडनी देकर अपने भाई की जान बचाई, भड़का शौहर: 40 लाख रुपये मांगे, नहीं दे पाई तो दुबई से बोल दिया तलाक

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 10:58 AM IST

Updated : Dec 21, 2023, 2:37 PM IST

गोंडा की तरन्नुम ने अपने बीमारी भाई की किडनी देकर जान बचाई थी. इस बात से नाराज होकर उनके शौहर ने सऊदी अरब से ही WhatsApp मैसेज कर तीन तलाक (Triple Talaq in Gonda) दे दिया. पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

ि
ि

पीड़ित महिला और एएसपी ने बताया.

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अपने बीमार भाई की जान बचाने के लिए एक बहन को किडनी देना महंगा पड़ गया. इस बात से नाराज शौहर ने अपनी पत्नी को सऊदी अरब से WhatsApp मैसेज कर तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने धानेपुर थाना में पति के खिलाफ लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. इस पूरे मामले में एएसपी राधेश्याम ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है.

जाने क्या है पूरा मामला
पूरा मामला गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के जैतापुर का है. यहां गांव निवासी शाकिर की बहन तरन्नुम की शादी गांव के ही रशीद के साथ 20 साल पहले हुई थी. राशिद रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब में ही रहता है. तरन्नुम ने बताया कि उन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ. इस वजह से उनके शौहर ने दूसरी शादी कर ली. बीते कुछ समय से उनके भाई की तबियत खराब चल रही थी. उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में किया जा रहा था. यहां चिकित्सकों ने बताया कि उनकी एक किडनी खराब हो गई है. जल्द से जल्द उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया
पीड़िता तरन्नुम ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई को किडनी देने के लिए तैयार हो गई. इसकी सहमति उन्होंने अपने शौहर शाकिर से भी ली. मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल में उन्होंने करीब 5 माह पहले अपनी किडनी निकलवाई, जिसे चिकित्सकों द्वारा उनके भाई को ट्रांसप्लांट कर दिया गया. वह अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने ससुराल गोंडा आ गई. पीड़िता ने बताया कि घर पहुंचने पर सऊदी अरब में रह रहे उनके शौहर नाराज हो गए. इसके बाद उन्होंने किडनी के बदले उनसे 40 लाख रुपये की मांग की. उनके द्वारा इनकार करने पर शौहर ने मोबाइल पर ही 30 अगस्त को WhatsApp मैसेज भेजकर उन्हें तीन तलाक दे दिया. तलाक के बाद भी वह अपने ससुराल में बनी रही, लेकिन अब उनके ससुरालियों द्वारा उन्हें मकान में रहने नहीं दिया जा रहा है. इस वजह से उन्हें अब इंसाफ चाहिए.

पुलिस ने बताया
एएसपी राधेश्याम राय ने बुधवार को बताया कि एक महिला ने अपने पति पर WhatsApp मैसेज से तलाक देने का आरोप लगाया है. मामला पुराना होने की वजह से तहरीर ले ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं-ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए या नहीं, कोर्ट से आज इस पर आएगा फैसला

यह भी पढे़ं- ओह हो: ताइवान का पपीता अब कानपुर में खाइये, एक पेड़ में 100 फल हो रहे हैं तैयार

Last Updated : Dec 21, 2023, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.