ETV Bharat / bharat

10वीं की छात्रा से गैंगरेप और गर्भपात कराए जाने के मामले में होगा डीएनए टेस्ट

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 8:53 AM IST

Updated : Jul 18, 2023, 12:07 PM IST

मिर्जापुर
मिर्जापुर

मिर्जापुर में छात्रा के साथ गैंगरेप और फिर उसे गर्भवती होने पर गर्भपात की दवा खिलाने के मामले में मुख्य आरोपी छात्रा के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने कहा कि आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

छात्रा मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा का बयान

मिर्जापुर: दसवीं की छात्रा का दोस्त और बीजेपी नेता के गैंगरेप करने और गर्भवती होने पर छात्रा को गर्भपात का दवा खिलाने के मामले को लेकर सोमवार देर रात लालगंज सीएचसी पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से जानकारी ली. इसके साथ ही रेस्टोरेंट में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि भ्रूण और आरोपियों का डीएनए टेस्ट के लिए सैम्पल भेजा जाएगा. मुख्य आरोपी लड़की के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी बीजेपी नेता विजय गुप्ता का बचाव कर रहा है. मुख्य आरोपी ने कहा कि कभी लड़की से बीजेपी नेता का आमना सामना नहीं हुआ. रेस्टोरेंट में लगे सीडीआर को जब्त करते हुए सीसीटीवी को खंगाला गया. एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी नेता और छात्रा के दोस्त ने किया गैंगरेप

लालगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग दसवीं की छात्रा ने दोस्त और रेस्टोरेंट संचालक व बीजेपी पिछड़ा मोर्चा लालगंज मंडल के अध्यक्ष विजय गुप्ता पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. 7 महीने से दोनों हवस का शिकार बनाते रहे. पेट में बच्चे होने की जानकारी जब दोनों को छात्रा ने दी तो दोनों ने गर्भपात की दवा खिला दी. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गर्भपात कराया. शर्मसार करने वाली घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए. सोमवार देर रात पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा टीम के साथ लालगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचकर भर्ती लड़की के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली.

परिजनों से जानकारी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक घटनास्थल रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया. रेस्टोरेंट में लगे सीडीआर को जब्त करते हुए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीमों का गठन कर दिया. डीएनए टेस्ट के लिए भ्रूण और आरोपियों का सैम्पल लेकर भेजने का निर्देश दिया. मुख्य आरोपी लड़की के दोस्त आकाश केसरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की है आकाश केसरी ने दुष्कर्म करने और गर्भपात की दवा खिलाने का मामला स्वीकार किया. साथ ही रेस्टोरेंट संचालक विजय गुप्ता का बचाव किया. उसने कहा कि कभी लड़की से बीजेपी पिछड़ा मोर्चा लालगंज मंडल के अध्यक्ष विजय गुप्ता का आमना-सामना नहीं हुआ. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि दुष्कर्म और नाबालिग छात्रा के गर्भपात कराने के मामले में टीम के साथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर नाबालिक छात्रा के परिजनों से बात की गई. मामले में मुकदमा लिखकर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मुख्य आरोपी आकाश केसरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. इसमें उसने गर्भपात की गोली खिलाने और दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की. साथ ही एक अन्य नामजद व्यक्ति विजय गुप्ता को नामजद किया गया है, जिसको लेकर अकाश केसरी ने कहा कि इस युवती से उसका कभी आमना-सामना नहीं हुआ. फिर भी विजय गुप्ता की पूरी डिटेल निकलवाई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डीएनए सैंपलिंग कराते हुए सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर फॉरेन्सिक का इस्तेमाल करते हुए डॉक्टरों के पैनल की राय लेकर पूरी विवेचना को सही ढंग से वर्कआउट कराया जाएगा. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. आकाश केसरी के पास से अन्य साक्ष्य के साथ मोबाइल बरामद हुआ है. जांच की जा रही है. जो इसमें आएगा सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि पीड़ित छात्रा ने बताया कि 7 महीने से दुष्कर्म किया जा रहा था. पहली बार आकाश के साथ रेस्टोरेंट में आई थी तो आकाश केसरी और बीजेपी पिछड़ा मोर्चा लालगंज मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता दोनों ने गैंगरेप किया था. दो दिन पहले गर्भपात की दवा खाने को दी थी. धमकी दी थी कि किसी को बताओगे तो जान से मार देंगे. डर के कारण घर पर नहीं बताया था. दवा खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को बताया. परिजनों ने उसे लालगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टरों ने पुलिस केस बताकर सूचना पुलिस को दी थी और किशोरी का गर्भपात कराया था. किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म, दोषी को 20 साल कैद की सज़ा

Last Updated :Jul 18, 2023, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.