ETV Bharat / bharat

जौनपुर में शराब पीने से मना करने पर बारातियों ने दो सगे भाइयों को उतारा मौत के घाट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 7:03 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

जौनपुर में चाऊमीन की दुकान पर शराब पीने से मना करने पर बारातियों ने दो सगे भाइयों की चाकू मारकर हत्या (Two Brothers Stabbed Murder) कर दी. हत्या करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां खेतासराय थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात चाऊमीन की दुकान पर शराब पीने को लेकर विवाद हो गया. दुकानदार द्वारा मना करने पर नाराज बारातियों ने दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. दो सगे भाइयों की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. दो लोगों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

पूरा मामला जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र का है. यहां खेतासराय कस्बे में दो सगे भाई अजय प्रजापति (23) और अंकित प्रजापति (20) पुत्र फूलचंद प्रजापति चाऊमीन की दुकान चलाते थे. मंगलवार को कस्बे में एक बारात आई थी. रात करीब 8 बजे के करीब बाराती शराब के नशे में धुत होकर नाचते-गाते जा रहे थे. इसी दौरान कुछ शराबी चाऊमीन की दुकान पर शराब पीने के लिए रुक गए. दोनों भाइयों ने बारातियों को दुकान पर शराब पीने से मना कर दिया. इस बात से नाराज बारातियों ने दोनों सगे भाइयों की पिटाई करते हुए चाकू से हमला बोल दिया. चाकू से हमले में दोनों भाई अचेत होकर गिर पड़े. वहीं सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. दोनों भाइयों की चाकू से गोदने की सूचना पर स्थानीय लोगों के साथ ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए दोनों को इलाज के लिए सीएससी सोंधी लेकर पहुंचे. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दोनों को जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां चिकित्सकों ने दोनों ही भाइयों को मृत घोषित कर दिया. दो भाइयों की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के पिता ने बताया कि उसके दोनों बेटे दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे. उसके एक बेटी है, जबकि उसके दोनों ही बेटों की हत्या कर दी गई. अब बुढ़ापे में उसका सहारा कौन बनेगा. मृतकों के माता-पिता और बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस पूरे मामले में शाहगंज सीओ शुभम तोदी ने क्षेत्र में दो हत्या होने की जानकारी नहीं होने की बात कही है. हालांकि स्थानीय पुलिस के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढे़ं- ई तो चमत्कार है! बुजुर्ग की छाती के आर-पार हुई लोहे की रॉड; ढाई घंटे ऑपरेशन, बची जान

यह भी पढे़ं- चौकी में ही सिपाही ने की आत्महत्या, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.