ETV Bharat / bharat

Bihar Crime News: पढ़े-लिखे युवकों ने पैसे खत्म होने पर किया बड़ा कांड, शेफ और सीए ने लूटा पेट्रोल पंप

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 3:17 PM IST

raw
raw

बिहार के भागलपुर में 10 मई 2023 को चार युवकों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मी से लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. एसपी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चार दोस्त छुट्टी मनाने निकले थे, लेकिन उनके पास पैसे खत्म हो गए तो इन लोगों ने लूट पेट्रोल पंप कर्मी को चाकू का भय दिखाकर लूट लिया. इनमें से एक युवक शेफ है तो दूसरा सीए की तैयारी कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

एसपी नवगछिया सुशांत कुमार सरोज

भागलपुर: क्राइम करने के पीछे का मकसद कई बार लोगों को हैरानी में डाल देता है. इसी कड़ी में एक और मामला भागलपुर के नवगछिया से सामने आया है. सिलीगुड़ी से मौज मस्ती कर लौटने के दौरान जब चार युवकों की पजेरो गाड़ी में डीजल खत्म हो गया तो उन्होंने भागलपुर के नवगछिया में एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. 10 मई को रात 1 बजकर 40 मिनट पर चाकू का भय दिखाकर युवकों ने कर्मी को लूटा था. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई कर रही थी और आखिरकार चार में से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें- Patna Crime News: पटना में दिनदहाड़े 2 लाख की लूट, बुजुर्ग महिला को अपराधियों ने बनाया निशाना

पुलिस ने किया पेट्रोल पंप लूटकांड का उद्भेदन: मामले को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जानकारी दी कि 10 मई को रात में पवन बाबा चकमैदा पेट्रोल पंप कर्मी से लूटपाट की गई थी. आरोपियों ने पजेरो गाड़ी से आकर उसमें तेल भरवाया और फिर चाकू का भय दिखाकर कर्मियों से रुपये लूट लिए. पेट्रोल पंप कर्मी खगड़िया के चौथम थाना के परेह गांव निवासी कृष्ण प्रकाश और बांका जिले के कजरा थाना क्षेत्र निवासी संजीव कुमार से लूट की गई थी.

लूट में इस्तेमाल पजेरो गाड़ी बरामद
लूट में इस्तेमाल पजेरो गाड़ी बरामद

"चारों आरोपित सिलीगुड़ी से छुट्टी मनाकर घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान गाड़ी में डीजल खत्म हो गया. उन लोगों के पास पैसे खत्म हो गए थे. गाड़ी में डीजल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचे. टंकी फुल करवाकर दो कर्मियों को चाकू का भय दिखाकर 33 हजार रुपये से ज्यादा की लूट की. घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है."- सुशांत कुमार सरोज, एसपी नवगछिया

गाड़ी में तेल खत्म होने पर किया लूटपाट: कर्मी ने जब युवकों से 7,589 रुपये मांगे तो उनलोगों ने पैसे नहीं दिए उल्टा चाकू का भय दिखाकर कृष्ण प्रकाश के पॉकेट से 11 हजार रुपये और काउंटर में बैठे संजीव कुमार से 22,600 रुपये लूय लिए. पेट्रोल पंप कर्मी कृष्ण प्रकाश के बयान के आधार पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एसआईटी मामले की जांच में जुटी रही और आखिरकार कुछ साक्ष्य मिलने के बाद युवकों को दबोचा गया.

एक विवो कंपनी का मोबाइल, दो एड्राएड मोबाइल और एक एप्पल कंपनी का आईफोन बरामद
एक विवो कंपनी का मोबाइल, दो एंड्राइड मोबाइल और एक एप्पल कंपनी का आईफोन बरामद

गिरफ्तार युवकों में से एक शेफ और एक छात्र: गिरफ्तार लोगों में स्पर्श अनुराग पटना के फेमश होटल लेमन टी में शेफ का काम करते हैं. प्रियांशु सीए की पढ़ाई करता है. शुभम ठगी का काम करता है. शुभम पूर्व में भी ठगी के मामले में जेल जा चुका है. लूटा हुआ मोबाइल, पांच हजार रूपये में शुभम ने मोबाइल दुकानदार को बेचा था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के घटना में प्रयुक्त पजोरो गाड़ी, लूटा गया एक विवो कंपनी का मोबाइल, दो एंड्राइड मोबाइल और एक एप्पल कंपनी का आईफोन बरामद किया है.

"गाड़ी में लूट के समय किसी प्रकार का कोई झंडा नहीं लगा था. झंडा था या नहीं हमारे लिए मायने नहीं रखता है. हमारा मकसद लूट की घटना का उद्भेदन करना था. पुलिस ने बहुत अच्छे से मामले का उद्भेदन कर लिया है. ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा."-सुशांत कुमार सरोज, एसपी नवगछिया

Last Updated :Jul 21, 2023, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.