ETV Bharat / bharat

Bhagalpur Blast : भागलपुर में बम विस्फोट, 17 साल के लड़के की मौत..3 लोग हुए हैं घायल

author img

By

Published : Jun 24, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 10:20 PM IST

बिहार के भागलपुर में बम विस्फोट का मामला सामने आया है. इस घटना में एक लड़के की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Bomb Blast In Bhagalpur Etv Bharat
Bomb Blast In Bhagalpur Etv Bharat

भागलपुर : बिहार का भागलपुर एक बार बम विस्फोट से दहल गया. शनिवार को बम विस्फोट में 17 साल के एक लड़के की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग इसमें घायल हो गए हैं. यह घटना शहर के बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद कुरैशी मुहल्ले की है. विस्फोट के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी फैल गई. अभी हाल में ही 15 जून को भी शहर में बम ब्लास्ट हुआ था. इसमें दो बच्चे घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें : Bhagalpur Bomb Blast: भागलपुर के नाथनगर में बम ब्लास्ट, 2 बच्चे घायल

घटनास्थल पर जुटी भीड़
घटनास्थल पर जुटी भीड़

बम का जखीरा होने की बात आ रही सामने: घर के मालिक अब्दुल गनी का साफ कहना है कि " यह बम विस्फोट था और बम कहां से आया था उन्हें नहीं पता. वह मुहल्ले वाले से पूछ रहे हैं" . वहीं यहां के वार्ड पार्षद पति का कहना है कि यहां पर बम का जखीरा रखा हुआ था. जैसी उन्हें सूचना मिली है और उसी में विस्फोट हुआ है. बम क्यों रखा गया था अभी तक कोई नहीं बता पा रहा है. वहीं सिटी डीएसपी और कई थानों की पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

बम स्क्वायड की टीम कर रही जांच: मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल गनी नाम के एक व्यक्ति के घर विस्फोट की बात बताई जा रही है. मृतक की पहचान तौसीफ आलम के रूप में की गई है. बम विस्फोट की सूचना मिलते ही मौके पर बबरगंज थाना की पुलिस और बम स्क्वायड की टीम पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है कि विस्फोट इतनी जबरदस्त थी कि 5 किलोमीटर से अधिक दूरी तक विस्फोट की गूंज सुनाई दी.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

पहले भी हुए हैं धमाके : भागलपुर में बम विस्फोट की घटना आम हो चुकी है. हर साल यहां अलग-अलग जगहों पर बम विस्फोट की घटना होती है. पिछले साल ततारपुर थाना क्षेत्र में एक घर में पटाखा बनाने के दौरान धमाका हुआ था. इसमें पूरा का पूरा मकान ध्वस्त हो गया था और पूरे परिवार की मौत हो गई थी. वहीं 2021 में भागलपुर के नाथनगर क्षेत्र में कई जगहों पर लगातार हर दो एक दिन पर देसी बम विस्फोट हुए थे. इसमें कुछ बच्चों की भी मौत हो गई थी.

भागलपुर में बदस्तूर जारी है अवैध पटाखों का निर्माण : भागलपुर अवैध पटाखों के निर्माण के लिए जाना जाता है. प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी यहां अवैध रूप से पटाखों का निर्माण और उसकी खरीद बिक्री पर रोक नहीं लग पाई है. खासकर, नाथनगर, ततारपुर, बबरगंज, हुसैनाबाद, उर्दू बजार इलाका अवैध रूप से पटाखा निर्माण के लिए बदनाम रहा है. इन इलाकों से ही अक्सर पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट की खबरें आती रहती है. अबतक पटाखा बनाने के दौरान धमाके के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है. इसमें बच्चे और महिला भी शामिल हैं.

Last Updated : Jun 24, 2023, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.