ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद में बोले असदुद्दीन ओवैसी, मुस्लिम कभी वोट बैंक नहीं थे और न कभी रहेंगे

author img

By

Published : May 14, 2022, 3:22 PM IST

Updated : May 14, 2022, 3:41 PM IST

ज्ञानवापी मस्जिद पर कोर्ट के फैसले से नाराज में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम कभी वोट बैंक नहीं थे और न कभी रहेंगे. गुजरात के अहमदाबाद में की एक सभा में उन्होंने दोहराया कि हमने एक बाबरी मस्जिद को खोया है दूसरी मस्जिद को हरगिज नहीं खोएंगे.

AIMIM chief asaduddin owaisi
AIMIM chief asaduddin owaisi

नई दिल्ली : एआईएमआईएम (AIMIM ) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत में कभी कोई मुस्लिम वोट बैंक नहीं था और न ही होगा. अहमदाबाद में शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक मुसलमानों को यह धोखा दिया जा रहा है, वह एक वोट बैंक हैं. मुसलमानों को यह मान लेना चाहिए कि वह सत्ता को नहीं बदल सकते हैं. उलेमाओं की मौजूदगी में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अब तक दिलफरेब बातों में उलझाकर मुसलमानों को धोखा दिया गया है.

गुजरात के अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों की स्थिति पर बड़ा बयान दिया, आप भी सुनें.

उन्होंने कहा कि अगर हम सरकार बदल सकते हैं तो भारतीय संसद में इतना कम मुस्लिम प्रतिनिधित्व क्यों है? उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद जनसमुदाय से पूछा कि आखिर बार गुजरात विधानसभा में मुसलमान विधायक कब चुने गए थे. ओवैसी ने कहा कि अगर मुसलमान सरकार बदल सकते तो बाबरी मस्जिद की जगह सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्यों आता और अब ज्ञानवापी मुद्दा सामने आया है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उसके इस बात की आलोचना हो सकती है और कई लोग इससे सहमत नहीं होंगे मगर उन्होंने अपने सियासी अनुभवों के आधार पर यह बात कही है.

  • बाबरी मस्जिद पर कोर्ट का फैसला आ गया और अब ज्ञानवापी का मसला शुरू हो गया... हुकूमत को ये बात बता रहा हूं कि हमने एक बाबरी मस्जिद को खोया है दूसरी मस्जिद को हरगिज नहीं खोएंगे: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, अहमदाबाद, गुजरात pic.twitter.com/5KY2SEJfsX

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि सासंद असदुद्दीन ओवैसी अभी ज्ञानवापी मुद्दे पर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. वाराणसी की अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे 17 मई से पहले कराने का आदेश दिया है. इस पर AIMIM प्रमुख ने कहा कि हम एक मस्जिद को चुके हैं दूसरा नहीं खोना चाहते. उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला गलत है. ओवैसी ने कोर्ट के फैसले को संसद में पारित पूजा स्थल अधिनियम 1991के खिलाफ बताया था. उन्होंने दावा किया था कि जो सच है, वो सच रहेगा. अगर सरकार एक्ट को खत्म कर दे तो अलग बात है. गुजरात के अहमदाबाद में हुए कार्यक्रम में उन्होंने अपनी बात दोहराई. उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद पर कोर्ट का फैसला आ गया और अब ज्ञानवापी का मसला शुरू हो गया हुकूमत को ये बात बता रहा हूं कि हमने एक बाबरी मस्जिद को खोया है दूसरी मस्जिद को हरगिज नहीं खोएंगे.

पढ़ें : औरंगजेब के मकबरे पर पहुंचे ओवैसी, शिवसेना-मनसे भड़की

Last Updated : May 14, 2022, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.