ETV Bharat / bharat

बिहार के कुढ़नी में खिला कमल: BJP ने JDU को दी शिकस्त, केदार गुप्ता 3645 वोट से विजयी

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 6:23 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 3:01 PM IST

counting of Kurhani By Election
कुढ़नी में मतगणना

बिहार में सात दलों के महागठबंधन पर भारतीय जनता पार्टी भारी पड़ी (BJP victory in Bihar by election) है. बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने कुढ़नी उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. अब महज औपचारिक ऐलान होना बाकी है.

मुजफ्फरपुरः बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Counting of Kurhani By Election) के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने कुढ़नी उपचुनाव में जीत हासिल की (BJP wins in Kurhani By Election) है. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू कैंडिडेट मनोज कुशवाहा को 3645 वोट से हरा दिया है. 23 राउंड तक चली मतगणना के बाद बीजेपी को 76,653 वोट मिले, जबकि जेडीयू को 73, 008 मत मिले. आपको बताएं कि 5 दिसंबर को कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए 57.9 प्रतिशत वोट डाले गए थे.

ये भी पढ़ें: कुढ़नी में VIP को जीत की उम्मीद.. रिजल्ट से पहले ही मुकेश सहनी ने बनवाए ढाई क्विंटल घी के लड्डू

Kurhani By Election Result Updates:

  • कुढ़नी में BJP की तय, 22वें राउंड के बाद 2866 वोट से आगे
  • कुढ़नी में जीत की ओर BJP, 21वें राउंड के बाद 1767 वोट से आगे
  • कुढ़नी में कांटे की टक्कर, 20वें राउंड के बाद BJP 1151 वोट से आगे
  • 19वें राउंड के बाद JDU पीछे, BJP 56 वोट से आगे
  • 18वें राउंड के बाद जेडीयू प्रत्याशी 2477 वोट से आगे
  • 17 वे राउंड के बाद JDU 58536, BJP 56352, VIP 6919, AIMIM, 2618 और NOTA को 3202 वोट मिले.
  • 17वें राउंड के बाद जेडीयू 2184 वोट से आगे
  • 16वें राउंड के बाद जेडीयू 1143 वोट से आगे
  • 15वें राउंड के बाद जेडीयू 1691 वोट से आगे
  • 14वें राउंड के बाद JDU 49435, BJP 47810, VIP 5076, AIMIM 2026 और NOTA को 2797 वोट मिले.
  • 13वें और 14वें राउंड में भी जेडीयू आगे. जेडीयू के मनोज कुशवाहा 1625 मत से आगे
  • 12वें राउंड के बाद जेडीयू 1552 वोट से आगे. केदार प्रसाद गुप्ता को 41860 और मनोज कुशवाहा को मिले 43412 वोट.
  • 11वें चरण के बाद केदार प्रसाद गुप्ता को 39265 मत और मनोज कुशवाहा को 40441 वोट मिले. जेडीयू 1176 वोट से आगे
  • 10वें राउंड के बाद केदार प्रसाद गुप्ता 35569 और मनोज कुशवाहा को 36998 वोट मिले.
  • कुढ़नी में JDU की बढ़त, मनोज कुशवाहा 1429 वोट से आगे
  • नौवें राउंड के बाद केदार प्रसाद गुप्ता को 32198 और मनोज कुशवाहा को 34000 वोट मिले.
  • कुढ़नी में बाजी पलटी, JDU को 1802 वोटों की बढ़त
  • आठवें चक्र के बाद केदार प्रसाद गुप्ता 30324 मत, मनोज कुशवाहा को मिले 27771 वोट
  • BJP की बढ़त बरकरार, 8वें राउंड में 2553 वोट से आगे
  • सातवें राउंड में BJP-26948, JDU-23312, VIP-1610, और AIMIM को 1472 वोट मिले.
  • सातवें चक्र के बाद केदार प्रसाद गुप्ता 26948 मत, मनोज कुशवाहा को मिले 23312 वोट.
  • सातवें राउंड में भी बीजेपी की बढ़त बरकरार, केदार गुप्ता 3636 वोट से आगे
  • छठे राउंड में बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को 22587 वोट, जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 20521 मत मिले.
  • छठे राउंड में फिर आगे निकली BJP, 2066 वोटों की बढ़त
  • पांचवें राउंड में बाजी पलटी, JDU 682 वोट से आगे
  • पांचवें राउंड में जेडीयू ने बीजेपी को पछाड़ा. बीजेपी पर बनाई 682 वोटों की बढ़त
  • पांचवें राउंड में जेडीयू के मनोज सिंह कुशवाहा को 18893 और बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को 18211 वोट मिले.
  • चौथे राउंड में BJP-15493, JDU-14552, VIP-708 और AIMIM को 736 वोट मिले. नोटा - 845
  • चौथे राउंड में भी BJP को बढ़त, केदार प्रसाद गुप्ता 941 वोट से आगे
  • तीसरे राउंड में BJP-11843, JDU-10628, VIP-578 और AIMIM को 546 वोट मिले.
  • तीसरे राउंड में बीजेपी 1215 वोट से आगे
  • दूसरे राउंड में बीजेपी-7936, जेडीयू-63695, वीआईपी-416 और एआईएमआईएम को 321 वोट मिले.नोटा-355 मत
    दूसरे राउंड में भी BJP को बढ़त, 1567 वोट से आगे
  • पहले राउंड में BJP 1999 वोट से आगे. बीजेपी-4194, जेडीयू-2195, वीआईपी-372 और एआईएमआईएम को 172 वोट मिले.
  • महागठबंधन समर्थित जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा पूजा-पाठ के बाद पहुंचे मतगणना स्थल
    कुढ़नी उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू
  • बीजेपी की ओर से केदार गुप्ता उम्मीदवार
  • जेडीयू से मनोज कुशवाहा प्रत्याशी
  • वीआईपी से नीलाभ कुमार कैंडिडेट
  • एआईएमआईएम से गुलाम मुर्तजा चुनावी मैदान में
  • 13 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
  • 5 दिसंबर को डाले गए थे वोट, कुल 57.9 प्रतिशत वोटिंग
  • स्थानीय RDS कॉलेज में वोटों की गिनती
  • 23 राउंड में होगी मतगणना
  • कुढ़नी उपचुनाव के लिए मतगणना आज

23 राउंड में मतगणना: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई. स्थानीय RDS कॉलेज में वोटों की गिनती की जाएगी. 320 बूथ के लिए 14 टेबल ईवीएम के लिए और 2 टेबल बैलेट यूनिट के लिए बनाए गए हैं. यानी कुल 23 राउंड में मतगणना होनी है. मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. मतगणना स्थल पर अर्ध सैनिक बलों के जवान के अलावा बिहार पुलिस के विशेष जवानों को तैनात किया गया है. हर जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

5 दिसंबर को हुआ था मतदानः कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani Assembly By Election) के लिए पांच दिसंबर को वोटिंग हुई थी. निर्वाचन आयोग के अनुसार करीब 53 फीसदी वोटिंग हुई थी. इसके साथ ही 13 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी. वोटिंग के बाद एनडीए और महागठबंधन के नेता अपने-अपने गणित से जीत का दावा (Political Parties Reaction On Kurhani By Election) कर रहे हैं. चुनाव में भाग्य आजमा रहे भाजपा, जदयू, वीआईपी, एमआईएम सहित सभी दलों के प्रतिनिधि अपने जीत का दावा कर रहे हैं.

कुढ़नी सीट पर आरजेडी का कब्जा: गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कुढ़नी विधानसभा सीट पर राजद की जीत हुई थी. यहां भाजपा के उम्मीदवार केदार गुप्ता महज 712 मतों से पीछे रह गये थे. 2020 के चुनाव में एनडीए के भीतर भाजपा को जदयू का भी समर्थन हासिल था. इस बार जदयू और राजद एक साथ हैं. उसके साथ कांग्रेस और वाम दल समेत सात दलों की ताकत भी शामिल है, जबकि भाजपा इस बार अकेले चुनाव मैदान में संघर्ष कर रही है.

क्यों हो रहा उपचुनावः कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक अनिल सहनी पर राज्यसभा सांसद रहने के दौरान एलटीसी घोटाले का आरोप लगा है. इस आरोप पर सीबीआई जांच कर रही थी. अनिल सहनी जब राज्यसभा सांसद बने थे तो बिना यात्रा के लाखों रुपये का घोटाला हुआ था. एलटीसी घोटाला मामले में 31 अक्टूबर 2013 को सीबीआई ने केस दर्ज किया था. सीबीआई ने इस मामले में मनी लाउंड्रिंग एक्ट, धोखाधड़ी, सरकारी पद के दुरुपयोग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अवकाश एवं यात्रा भत्ता घोटाला (LTC scam Case) मामले में उनको दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी.

ये भी पढ़ें: 'कुढ़नी में BJP की जीत तय.. दूर-दूर तक JDU नहीं', नवल किशोर यादव का दावा

Last Updated :Dec 8, 2022, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.