ETV Bharat / bharat

भारत में कोविड से एक दिन में 666 मौतें, 16,326 नए मामले

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 11:31 AM IST

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,326 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 666 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में इस वक्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,73,728 है.

भारत में कोविड-19
भारत में कोविड-19

नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 से 666 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या 4,53,708 पर पहुंच गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,73,728 रह गई, जो 233 दिनों में सबसे कम है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह आठ बजे तक ताजा आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के एक दिन में 16,326 नए मामले आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,41,59,56 हो गई है.

अधिकारियों ने बताया कि केरल ने शनिवार को पिछली अवधि से 292 मौतों के आंकड़े का मिलान किया है, इसलिए मृतकों की संख्या अधिक है. केरल में पिछले 24 घंटे में 99 मरीजों की मौत हुई है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के रोज आने वाले नए मामले लगातार 29वें दिन 30,000 से कम हैं और अब लगातार 118वें दिन 50,000 से कम हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,73,728 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.51 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 98.16 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,017 मामलों की कमी आई है.

शुक्रवार को संक्रमण के लिए 13,64,681 नमूनों की जांच की गई और इसी के साथ ही अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 59,84,31,162 दर्ज की गई है. संक्रमण की दैनिक दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई और साप्ताहिक संक्रमण दर भी 1.24 प्रतिशत रही.

इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,35,32,126 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 101.30 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- कोविड 19 की नई बड़ी लहर की आशंका नहीं : विशेषज्ञ

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.