ETV Bharat / bharat

BJP ने बदला जन आक्रोश यात्रा और सभाओं को स्थगित का फैसला, कोरोना प्रोटोकॉल के साथ जारी रहेंगी जन सभाएं

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 8:21 PM IST

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बीच यात्राओं पर सियासत जारी है. बीजेपी ने जन आक्रोश यात्रा और जनसभाओं को स्थगित करने का फैसला वापस ले लिया है. अब बीजेपी कोरोना प्रोटोकॉल की पलना के साथ जन आक्रोश यात्रा और जनसभाएं यथावत जारी रखेगी.

Corona Effect in Rajasthan, Politics on Covid Guidelines
बीजेपी ने जन आक्रोश यात्रा और सभाओं को किया स्थगित.

जयपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा और जनसभाओं को स्थगित करने का फैसला वापस ले लिया गया है. अब बीजेपी (Jan Aakrosh Yatra will Continue) कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना के साथ जनसभाएं यथावत जारी रखेगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसको लेकर बयान जारी कर कहा कि कुछ कंफ्यूजन के बीच जन आक्रोश यात्रा और जन सभाओं को स्थगित करने का फैसला हुआ था. लेकिन इस फैसले को वापस लिया गया है. जब तक केंद्र सरकार की एडवाइजरी नहीं आ जाती, तब तक सरकार के कुशासन के खिलाफ (Satish Poonia Targets Gehlot Government) चल रही जनसभाएं कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ जारी रहेगी.

जन सभाएं कोविड प्रोटोकॉल के साथ जारी रहेंगी : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि 1 से 14 दिसंबर तक कांग्रेस पार्टी की इस सरकार के कुशासन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की ओर से जन आक्रोश यात्राएं संपन्न हुई है. इस यात्रा के दौरान 2 करोड़ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को संपर्क किया है. 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा यात्रा निकाली गई है . 92 लाख पर्चे इन यात्राओं के जरिए बांटे. 14 लाख से ज्यादा शिकायतों को संकलित किया है.

पूनिया ने कहा कि यात्रा सरकार के खिलाफ मजबूती के साथ में स्थापित हुई है, अभी जन सभाएं होनी हैं. केंद्र और राज्य के अभी एडवाइजरी जारी नहीं हुई. कुछ असमंजस यात्राओं को स्थगित करने को लेकर था, लेकिन जो जनसभाएं हैं वह यथावत रहेंगी. कुछ कंफ्यूजन था, हमने सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश कर दिया है कि वह इसको दूर कर लें. जनसभाएं यथावत रूप से जारी रहेंगी. यह जरूर है कि कोरोना को देखते हुए प्रोटोकॉल की पालना करनी है. बाकी सभाओं को इसी तरह से आगे यथावत जारी रखनी है.

पढ़ें : Covid-19 : यात्राओं पर गरमाई सियासत, कटारिया बोले- बचाव पहली प्राथमिकता...जन आक्रोश यात्रा पर करेंगे चर्चा

दरअसल चीन, जापान और अमरीका सहित विश्व के कई देशों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इसके चलते इन देशों में कोविड पाबंदियां लगाई जा रही हैं. कोरोना की दूसरी लहर में भारत में हालात बेकाबू हो गए थे. इसके चलते भारत सरकार और देश के कई राज्य अभी से सतर्क हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना को लेकर अहम बैठक ली. इसके अलावा यूपी, दिल्ली सहित कई राज्यों में भी कोरोना की समीक्षा की गई है.

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने का आग्रह किया था, जिस पर सीएम अशोक गहलोत सहित (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) कई नेताओं ने आपत्ति जताई. यहां तक कहा कि पहले अपनी जन आक्रोश यात्रा को तो बंद कराएं. इसके बाद भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने दिल्ली में जन आक्रोश यात्रा को स्थगित करने का बयान दिया. लेकिन शाम को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बयान दिया है कि सभा यथावत रहेंगी. बस कोविड की सामान्य सावधानियों का सभा में पालन करवाया जाएगा.

Last Updated : Dec 22, 2022, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.