ETV Bharat / bharat

Controversy over making gulal: प्रियंका गांधी के स्वागत में इस्तेमाल फूलों से गुलाल बनाने पर विवाद, बीजेपी ने बताया सनातन का अपमान !

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 11:54 PM IST

कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन खत्म हो गया है. लेकिन इससे जुड़ा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. अब एक और ताजा विवाद शुरू हो गया है. यह मामला प्रियंका गांधी से जुड़ा हुआ है. दरअसल प्रियंका गांधी कांग्रेस अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए जिस दिन रायपुर आई थी. उस दिन उनके स्वागत के लिए सड़कों पर फूल बिछाए गए थे. अब उन फूलों को इस्तेमाल के बाद गुलाल बनाने के लिए भेज दिया गया है. जिस पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताया है. Controversy over Congress session

Controversy over making gulal
फूल प्रियंका के स्वागत के लिए बिछाए गए

बीजेपी नेता राजेश मूणत

रायपुर: रायपुर कांग्रेस अधिवेशन से जुड़ा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. बीजेपी ने पहले कांग्रेस अध्यक्ष और पीसीसी चीफ के अपमान का आरोप लगाया. अब इस अधिवेशन से उपजे एक और मामले पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. यह मामला प्रियंका गांधी के स्वागत से जुड़ा हुआ है. प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए रायपुर की सड़कों पर फूल बिछाए गए थे. करीब 6 हजार किलो फूल प्रियंका के स्वागत के लिए बिछाए गए थे.

उन फूलों को अब रायपुर जिला पंचायत के सेरीखेड़ी के मल्टी यूटिलिटी डोम भेजा गया है. जहां इससे गुलाल बनाने की तैयारी चल रही है. बीजेपी ने इन फूलों से गुलाल बनाने का विरोध किया है. बीजेपी की तरफ से पूर्व मंत्री और नेता राजेश मूणत ने विरोध दर्ज करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने इसे सनातन धर्म का अपमान बताया है.

राजेश मूणत ने क्या कहा: राजेश मूणत ने कहा कि 'कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के स्वागत के करोड़ों रुपए खर्च कर गुलाब के फूल सड़क पर बिछाए गए. उन फूलों को लोगों ने अपने पैरों से रौंदा और उससे गाड़ियां भी गुजरी . मैं सीएम भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं .सनातन संस्कृति को आप भी जानते हैं, क्या पैर से रौंदे गए गुलाब के फूल से गुलाल बनाकर क्या हमारे देवी देवताओं को टीका लगा सकते हैं? जब हम होलिका का पूजन करते हैं. उस समय सबसे पहले हम गुलाल का उपयोग करते हैं .जिस गुलाब को अपने पांव से रौंदा.उसका गुलाल बनाकर देवी देवताओं को लगवाना सनातन धर्म का अपमान नहीं है तो और क्या है ? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बात पर चिंतन करें और सनातन का अपमान करना बंद करें".

मूणत ने ट्वीट कर भी साधा निशाना: राजेश मूणत ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि" पौराणिक काल से ही पहले देवी-देवताओं को अबीर-गुलाल अर्पित कर दिन की शुरुआत की जाती है. होली के पवित्र मौके पर कांग्रेस की प्रियंका गांधी को अर्पित,सड़कों पर कुचले गए फूलों का इस्तेमाल, सनातन का अपमान होगा!. एक बार फिर कांग्रेस की सनातन विरोधी मानसिकता उजागर हो गई है.

प्रियंका गांधी के स्वागत में कांग्रेस ने बिछाए थे 6 हजार किलो फूल: कांग्रेस महाधिवेशन के दौरान प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर 2 किलोमीटर तक 6 हजार किलो गुलाब के फूल सड़क पर बिछाए गए थे. इस दौरान प्रियंका गांधी का ढोल नगाड़े और बाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया था. हालांकि प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए सड़क पर फूल बिछाने को लेकर कांग्रेस पार्टी को जमकर ट्रोल किया जा रहा था. वहीं अब फूलों से गुलाल बनाने के मामले में कांग्रेस घिरती हुई दिख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.