ETV Bharat / bharat

नरसिंहानंद सरस्वती का विवादित बयान, हिंदू को नहीं मिल रहा लाश उठाने वाला

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 10:49 PM IST

डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. लगभग हर मामले पर वह कोई न कोई ऐसा बयान दे देते हैं, जिसके बाद कोई न कोई विवाद खड़ा होता है. उदयपुर में कन्हैया की हत्या के बाद उन्हाेंने बयान जारी किया है.

नरसिंहानंद सरस्वती का विवादित बयान
नरसिंहानंद सरस्वती का विवादित बयान

नई दिल्ली/गाजियाबाद : डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने ’छोटा परिवार सुखी परिवार’ पर विवादित बयान दिया है. उन्हाेंने कहा कि हिंदू ने सरकार की बात मानी और ’छोटा परिवार सुखी परिवार’ की पॉलिसी पर चला. मगर इस वजह से हिंदू की दुर्गति हो गई और हिंदू को लाश उठाने वाला नहीं मिल रहा है. वहीं मुस्लिम समाज के लाेग 10 से 12 बच्चे पैदा कर रहे हैं. इनमें से एक या दो अगर जेल भी चला जाए या मर जाए तो उसे कोई फर्क नहीं पड़ता.

यह बयान उन्होंने उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया की हत्या के मामले में दिया है. यति नरसिंहानंद सरस्वती ने उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि कन्हैया को पहले से पता था कि उसकी हत्या होने वाली है. उसने पुलिस को अवगत भी कराया था, लेकिन फिर भी ध्यान नहीं दिया गया. इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जब पुलिस को अवगत कराया गया, लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की. नरसिंहानंद सरस्वती ने नूपुर शर्मा का समर्थन भी किया.

नरसिंहानंद सरस्वती का विवादित बयान

इसे भी पढ़ेंः Udaipur Killing : पाकिस्तान से जुड़ा हत्या का कनेक्शन, अरब देश और नेपाल में भी रह कर आया आरोपी...NIA ने दर्ज किया केस

बता दें कि यति नरसिंहानंद सरस्वती अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. लगभग हर मामले पर वह कोई न कोई ऐसा बयान दे देते हैं, जिसके बाद कोई न कोई विवाद खड़ा होता है. एक बार फिर इस तरह का बयान देकर उन्होंने नया विवाद खड़ा कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.