ETV Bharat / bharat

राजस्थान: करौली में दूषित पानी पीने से 12 साल के बच्चे समेत 2 की मौत, 124 बीमार

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 2:25 PM IST

2 dies after drinking contaminated water
करौली में दूषित पानी पीने से मौत

करौली के हिण्डौन में दूषित पानी पीने से 12 साल के बच्चे समेत 2 की मौत हो गई (contaminated water kills 2 in Karauli). 124 लोगों के बीमार होने की भी खबर है जिनका इलाज विभिन्न सरकारी अस्पतालों में जारी है. दूषित जल आपूर्ति से इलाके की बस्तियों में दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

करौली. हिण्डौन में दूषित पेय जल आपूर्ति का असर अब धीरे धीरे पूरे इलाके में दिखने लगा है (contaminated water kills 2 in Karauli). आस पास की कॉलोनियों और मोहल्लों से अब तक 124 मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए हैं. पिछले चार दिन से लगातार उल्टी दस्त के मरीज अस्पतालों का रुख कर रहे हैं. अब तक डायरिया से 12 साल के बच्चे और 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो चुकी है. जिन मरीजों की हालत गंभीर है उन्हें जयपुर और करौली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

लोग प्रशासन से नाराज- दूषित पेयजल आपूर्ति के कारण बीमार हुए लोगों के परिजनों में भारी आक्रोश है. इधर जलदाय मंत्री महेश जोशी ने अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है. जिसके बाद विभाग के उच्च अधिकारी बुधवार को हिंडौन शहर में पहुंच गए हैं. दरअसल हिण्डौन शहर के शाहगंज,चौबे पाड़ा, काजी पाड़ा, कसाई पाड़ा, ब्यानिया पाड़ा आदि दर्जन बस्तियों में 4 दिन से उल्टी दस्त के मरीजों का जिला अस्पताल में उपचार के लिए आने का सिलसिला जारी है.

करौली में दूषित पानी पीने से मौत

4 दिनों में ही अस्पतलाों में डायरिया की शिकायत वाले 124 से ज्यादा मरीज भर्ती हो चुके हैं. इधर जिला कलेक्टर अंकित कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हिण्डौन अस्पताल में पहुंचकर मरीजों से हालचाल जाने और चिकित्सकों को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए. वहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों को नमूने लेकर जांच करने के निर्देश दिए हैं.

दूषित पानी से बच्चे की मौत : पूनिया बोले- गहलोत सरकार स्वच्छ पानी भी नहीं दे पा रही, क्या राहुल पीड़ित परिवार से मिलेंगे

PHED विभाग के अभियंताओं ने उठाए नमूने- हिण्डौन शहर के पीएचईडी अभियंताओं ने उल्टी दस्त से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया है. साथ ही करौली से विभागीय लैब जांच टीम ने शाहगंज की पानी टंकी सहित कई उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन से पेयजल नमूना संकलित किया है.अभियंताओं ने करीब 10 उपभोक्ताओं के पेयजल नमूने संकलित किए है. वहीं विभागीय अभियंताओं को मौके पर मौजूद स्थानीय वार्डवासियों की ओर दूषित पेयजल पर आक्रोश भी झेलना पड़ा.

12 साल के बच्चे की मौत- जानकारी के अनुसार हिण्डौन शहर की कई बस्तियों में सप्ताह भर से नलों में गंदा पानी आ रहा है. लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद भी विभाग में कोई सुनवाई नहीं की. ऐसे में 4 दिन में 7 दर्जन से अधिक लोग उल्टी-दस्त के चलते अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. उल्टी दस्त के कारण शाहगंज के रहने वाले 12 साल के देव कोली और दत्तात्रेय पाड़ा निवासी रतन (उम्र 70 साल) की मौत हो गई.

जिला कलेक्टर की अपील- जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बुधवार को हिण्डौन अस्पताल पहुंच मरीजों का हालचाल लिया. फिर चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान जिला कलेक्टर ने बताया कि दूषित पेयजल के कारण हिण्डौन शहर में हुई 2 मौत और फैली बीमारी को राज सरकार ने भी गंभीर माना है. इसी के कारण पीएचईडी विभाग के उच्च अधिकारियों को हिण्डौन भेजा गया है. अधिकारी जांच कर रहे हैं.

जिला कलेक्टर ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि जिन लोगों ने पुराना पानी स्टोर कर रखा है उसको फैला दें. जिला प्रशासन की ओर से लोगों के लिए टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.