ETV Bharat / bharat

कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता ‘हजम’ नहीं कर पा रही: अनुराग ठाकुर

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 6:57 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को दावा किया कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता हजम नहीं कर पा रही है. उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने विदेश दौरे में न केवल प्रधानमंत्री बल्कि पूरे देश का अपमान कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भारत विश्व की आशा और विकास का प्रतीक है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने मोदी को ‘बॉस’ कहा है. वहीं इतालवी प्रधानमंत्री ने मोदी को दुनिया के सबसे प्रिय नेता करार दिया है. दुनिया के अन्य नेता भी मोदी के नेतृत्व का सम्मान करते हैं. कांग्रेस इसे पचा नहीं पा रही है तथा पहले ब्रिटेन में और अब अमेरिका में प्रायोजित कार्यक्रम में (वह) यह व्यक्त कर रही है.’’

गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना का संदर्भ देते हुए ठाकुर ने कहा, ‘‘भारत विरोधी नारे लगाए जाते हैं और राहुल गांधी ऐसे कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि होते हैं.’’ उल्लेखनीय है कि पिछले महीने इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की थी और उन्हें ‘दुनिया का सबसे प्रिय नेता’ करार दिया था.

  • राहुल गांधी अपनी हर विदेश यात्रा में भारत का अपमान करना आदत बना चुके हैं, और उनकी यह प्रायोजित यात्रा भी उसी ओर बढ़ रही है।

    यह राहुल गांधी की कुंठा ही है कि अपमान तो प्रधानमंत्री मोदी जी का करना चाहते हैं, लेकिन विदेशों में भारत को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते।

    राहुल… pic.twitter.com/BYQXdKCN8F

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने हाल में नरेंद्र मोदी का उल्लेख ‘द बॉस’ के तौर पर किया था और कहा था कि उनके भारतीय समकक्ष का स्वागत ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से हुआ है, वैसा स्वागत तो अमेरिकी रॉक स्टार ब्रूस स्प्रींगस्टीन का भी तब नहीं हुआ था, जब वह वर्ष 2017 में सिडनी के उसी स्थान पर आए थे. जहां पर मोदी का स्वागत हजारों भारतीयों ने किया. राहुल गांधी ने बुधवार को मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत में कुछ लोग हैं जो मानते हैं कि वे ईश्वर से भी अधिक जानते हैं और ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका एक उदाहरण हैं.’’

अमेरिकी के कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस यूएसए’ द्वारा आयोजित ‘मोहब्बत की दुकान’ कार्यक्रम में गांधी ने कहा कि ये लोग ‘‘पूरी तरह से इस बात को लेकर आश्वस्त’’ हैं कि वे सब कुछ जानते हैं. ये लोग इतिहासकारों को इतिहास, वैज्ञानिकों को विज्ञान और सेना को युद्ध कैसे लड़ना है, यह बता सकते हैं. मुद्दे की बात यह है कि वे सुनने को तैयार नहीं हैं.’’ राहुल गांधी के बयान पर भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी. ठाकुर ने दावा किया कि गांधी विदेशी धरती पर भारत का अपमान करने के लिए ‘‘भारत विरोधी प्रोपगेंडा’ के तहत ‘प्रायोजित कार्यक्रम’ में जाते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

यह भी पढ़ें:

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.