ETV Bharat / bharat

पूर्व PM राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी, सोनिया समेत कइयों ने दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : May 21, 2022, 9:29 AM IST

Updated : May 21, 2022, 9:46 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व पीएम राजीव गांधी को याद किया. मोदी ने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.

पूर्व PM राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि , Rajiv Gandhi death anniversary 2022
पूर्व PM राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि , Rajiv Gandhi death anniversary 2022

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शनिवार को 31वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. दिल्ली स्थित राजीव गांधी की समाधि-स्थल 'वीर भूमि' पर श्रद्धांजलि देने का क्रम लगातार जारी है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी 'वीर भूमि' पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और सचिन पायलट ने भी पूर्व पीएम राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व पीएम राजीव गांधी को याद किया. मोदी ने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.

  • "On his death anniversary, paying tributes to our former Prime Minister Rajiv Gandhi," tweets Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/SOzK3TDaGg

    — ANI (@ANI) May 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेरे और प्रियंका के लिए वे अद्भुत पिता थे: राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पिता स्व. राजीव गांधी को याद किया. राहुल इस समय लंदन में हैं. उन्होंने ट्वीट किया और कहा कि मेरे पिता एक दूरदर्शी नेता थे, जिनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार देने में मदद की. वह एक दयालु शख्स थे, और मेरे और प्रियंका के लिए एक अद्भुत पिता थे, जिन्होंने हमें क्षमा और सहानुभूति का मूल्य सिखाया. मुझे उनकी बहुत याद आती है और हम दोनों ने साथ में जो समय बिताया है, उसे याद करता हूं.

  • Congress interim president Sonia Gandhi and Priyanka Gandhi pay homage to former Prime Minister Rajiv Gandhi on his 31st death anniversary at Vir Bhumi in Delhi. pic.twitter.com/3NVwviAQAr

    — ANI (@ANI) May 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रियंका करेंगी 'राजीव क्रांति' अभियान की शुरुआत

हर साल भारत में आज मनाया जाता है आतंकवाद विरोधी दिवस
बता दें कि आज भारत में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जा रहा है. ये हर साल 21 मई को मनाया जाता है. इसे राष्ट्रीय सद्भाव को बढ़ावा देने, आतंकवाद को कम करने और सभी जातियों, पंथों आदि के लोगों के बीच एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस दिन आम लोगों के बीच एक मैसेज भेजने की कोशिश की जाती है कि कैसे आतंकवाद देश को नुकसान पहुंचाता है. आतंकवादी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) ने 21 मई 1991 को एक बम धमाके में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की थी.

Last Updated : May 21, 2022, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.