ETV Bharat / bharat

पंजाब के लिये कांग्रेस की प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी, मुख्यमंत्री चन्नी दो सीट से लड़ेंगे चुनाव

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 6:42 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 9:54 PM IST

CM Charanjit Singh Channi)
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 8 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. कांग्रेस की यह तीसरी लिस्ट है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) भदौर सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने पहले चमकौर साहिब सीट (Chamkaur Sahib seat) से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की थी.

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 8 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. कांग्रेस की यह तीसरी लिस्ट है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) भदौर सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने पहले चमकौर साहिब सीट (Chamkaur Sahib seat) से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की थी. बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को चुनाव है. वहीं, 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी.

कांग्रेस ने 20 फरवरी को होने जा रहे पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को आठ उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की. पार्टी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भदौड़ और चमकौर साहिब सीट से उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस ने पटियाला के पूर्व मेयर विष्णु शर्मा को पटियाला विधानसभा सीट पर पार्टी के पूर्व नेता अमरिंदर सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के बेटे मनीष बंसल को बरनाला सीट से पार्टी का टिकट दिया गया है. पार्टी ने मोहन सिंह फलियांवाला को जलालाबाद सीट पर शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की.

कांग्रेस ने सुखपाल सिंह भुल्लर को खेमकरन से और तरसेम सिंह सियाला को अटारी (सुरक्षित) सीट से, जबकि सतबीर सिंह सैनी बालिचिकी को नवांशहर से अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने लुधियाना दक्षिण सीट से ईश्वरजोत सिंह चीमा को प्रत्याशी बनाया है.

ये भी पढ़ें - पंजाब : 20 सालों से वाम दलों का एक भी उम्मीदवार नहीं बना विधायक

कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को चार क्षेत्रवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए. मालवा क्षेत्र (Malwa region) के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. वहीं, माझा (Majha Region) और दोआब क्षेत्रों (Doaba Region) के लिए एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.

Last Updated :Jan 30, 2022, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.