ETV Bharat / bharat

यूपी : बेबी रानी मौर्य के बयान पर सियासत तेज, कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 3:20 PM IST

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में अनुसूचित मोर्चा महानगर की ओर से संत रविदास मंडल में महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाने उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य पहुंची थी. जहां उन्होंने महिलाओं को नसीहत देते हुए कि 'पांच बजे के बाद महिलाएं थाने में न जाएं' विवादित बयान दे डाला था. जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर...

बेबी रानी मौर्य के बयान पर सियासत तेज
बेबी रानी मौर्य के बयान पर सियासत तेज

लखनऊ: उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य का महिलाओं को नसीहत देने वाला बयान कि 'पांच बजे के बाद महिलाएं न जाएं थाने' चर्चा में आ गया है. दरअसल, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में अनुसूचित मोर्चा महानगर की ओर से संत रविदास मंडल में महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाने पहुंची बेबी रानी मौर्य ने कहा था कि "भले थाने में महिला पुलिस अफसर मौजूद हैं, लेकिन महिलाओं को शाम 5:00 बजे के बाद पुलिस थाना में नहीं जाना चाहिए". उनके इस बयान के बाद जैसे कांग्रेस को मौका मिल गया. कांग्रेस पार्टी ने सीधे तौर बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए निशाना साधा है.

बेबी रानी मौर्य के बयान पर पलटवार

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की नीयत में ही महिला विरोध है. बेबी रानी मौर्य भी उसी सोच को परिलक्षित कर रही हैं. पांच बजे के बाद महिलाएं थाने क्यों नहीं जाएंगी? यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा की आदित्यनाथ सरकार में किस तरह से जंगलराज फैल गया है. महिलाएं थाने में पांच बजे के बाद नहीं जा सकतीं.

कोंग्रस बढ़ा रही है महिलाओं का हौसला

उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रियंका गांधी महिलाओं का मनोबल बढ़ाने का कार्य कर रही हैं. 40 फीसद टिकट देकर उनका हौसला अफजाई कर रही हैं और दूसरी तरफ भाजपा की नेता लगातार महिलाओं को कमजोर साबित करना चाहते हैं. अंशू अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की नारी शक्ति कमजोर नहीं है. बेबी रानी मौर्य भले ही आप भारतीय जनता पार्टी की सोच में घुल गई हों, लेकिन उत्तर प्रदेश की महिला आज भी रानी लक्ष्मीबाई की ताकत रखती है, कल्पना चावला की ताकत रखती है, इंदिरा गांधी की ताकत रखती है. उन सबकी आवाज बनकर प्रियंका गांधी आपके सामने खड़ी हैं.

भाजपा ने बयान को लेकर पेश की सफाई

वहीं, सियासी बयानबाजी के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी ने बेबी रानी मौर्य के बयान को लेकर सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि यह उनका वक्तव्य है, मगर पार्टी नागरिकों में कोई भेदभाव नहीं करती है. कोई भी व्यक्ति कभी भी थाने जा सकता है. चाहें वह पुरुष हो या फिर महिला.

पढ़ें : भाजपा नेता की महिलाओं को नसीहत, 'शाम पांच बजे के बाद न जाएं थाने'

बता दें कि बेबी रानी मौर्य के बयान से पहले योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के दौरान मीडिया से रुबरू होते हुए बेतुका बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 95 फीसदी जनसंख्या डीजल और पेट्रोल का इस्तेमाल करती ही नहीं, इस बयान से हुई किरकिरी अभी थमी भी नहीं थी कि रही सही कसर BJP की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य के बयान ने पूरी कर दी, उनके इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.