ETV Bharat / bharat

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर कौन क्या कह रहा इसकी जिम्मेदारी देश के मुसलमानों की नहीं : सलमान खुर्शीद

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 3:31 PM IST

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर अलकायदा जैसे संगठनों ने आतंकी हमले की चेतावनी दी है. इस पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि देश के बाहर के मुसलमान पूरे विवाद पर क्या कहते हैं, यह हमारे लिए मायने नहीं रखते हैं. हमें देश में हिंदू मुस्लिम और एकता का महत्व समझना चाहिए. अलकायदा से हमारा कोई मतलब नहीं है, हम भारतवासी हैं. हम अपने अधिकार और सविधान के तहत अपनी बात सरकार से कह रहे हैं.

congress leader Salman Khurshid
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद

नई दिल्ली : पैगंबर मौहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी पर अन्य देशों के निंदा करने के बाद अब आतंकी संगठन अल कायदा ने भारत में आत्मघाती हमले की धमकी दी है. विवादित टिप्पणी और अलकायदा की धमकी पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी प्रीतिक्रिया देते हुए कहा है कि, मुस्लिम समाज के लिए पैगंबर सहाब का जीवन, सोच और कल्पना में बहुत बड़ा स्थान है. यदि उसपर कोई ठेस पहुंचाता है तो बहुत गहरा कष्ट होता है. अलकायदा से हमारा कोई मतलब नहीं है, हम भारतवासी हैं. हम अपने अधिकार और सविधान के तहत अपनी बात सरकार से कह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि, दूसरे देश क्या कह रहे हैं, इसकी जिम्मेदारी भारत के मुसलमानों की नहीं है, यदि सरकार यह मानती है कि हम एक ऐसे विश्व में रहते हैं, जहां सब लोग एक दूसरे पर निर्भर हैं तो सरकार बाहरी शक्तियों के संबंध में अपना दायित्व तय करे. यह सब तय करने का काम हमारा नहीं है. हमें बाहर कि किसी प्रीतिक्रिया से कोई मतलब नहीं, चाहे अच्छी हो या बुरी, हमारे लोगों ने अपनी भावना व्यक्त कि है. हमें सिर्फ उस भावना तक रहना है. देश में हिंदू मुस्लिम और एकता का महत्व सरकार को भी समझना चाहिए.

दरअसल टिप्पणी की निंदा करने वाले कुछ अन्य मुस्लिम राष्ट्र सऊदी अरब, कतर और कुवैत हैं. दोहा ने भारत सरकार से टिप्पणियों पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है. बीते रविवार को, भाजपा ने पैगंबर मौहम्मद पर उनकी टिप्पणियों के लिए पार्टी प्रवक्ता नुपूर शर्मा को निलंबित कर दिया था, जबकि नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया. भाजपा ने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है. हालांकि इसी बीच अलकायदा द्वारा भारत को धमकी देते हुए कहा गया है कि वह गुजरात, यूपी, बॉम्बे और दिल्ली में आत्मघाती हमले करने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें : नुपूर के समर्थन में डच सांसद और तारेक फतेह, बोले- झुकने की जरूरत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.