ETV Bharat / bharat

यूपी में पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, प्रियंका गांधी हुईं शामिल

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 9:19 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 6:12 PM IST

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा ने मंगलवार को यूपी में प्रवेश किया. यह यात्रा गाजियाबाद स्थित लोनी पहुंची. इसके बाद यह यात्रा बागपत पहुंचेगी. इसमें प्रियंका गांधी शामिल हुईं. यात्रा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला भी शामिल हुए.

bharat jodo yatra in ghaziabad
आज यूपी में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा, प्रियंका गांधी हो सकती हैं शामिल

लखनऊ: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा ने मंगलवार को यूपी में गाजियाबाद से प्रवेश किया. मंगलवार से भारत जोड़ो यात्रा 9 दिनों के ब्रेक के बाद दोबारा से शुरू हुई. यात्रा ने यूपी का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले गाजियाबाद स्थित लोनी के गोकुल चौक से यूपी में प्रवेश किया. इसके बाद यह यात्रा करीब 6 किलोमीटर का सफर तय कर बागपत जिले में प्रवेश करेगी. भारत जोड़ो यात्रा को यूपी में ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष समेत पूरी प्रदेश कमेटी ने लोनी बॉर्डर पर ही सोमवार रात से ही डेरा डाल दिया था. यूपी में प्रवेश करने से पहले दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने लोनी बॉर्डर पर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा. इसके बाद यात्रा ने उत्तर प्रदेश में विधिवत एंट्री की.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश के बागपत में प्रवेश के बाद मवीकलां गांव में रात्रि विश्राम होगा. यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में तैयारियां तेजी से चल रही हैं. बागपत के मवीकला गांव में खेल स्टेडियम के पास राहुल गांधी सहित दस हजार कार्यकर्ताओं के ठहराने की व्यवस्था करने में कांग्रेसी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. गुजरात की एक कंपनी को टेंट लगाने और दस हजार लोगों को भोजन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनमें से तीन हजार कार्यकर्ताओं को बस से शामली ले जाकर ठहराने की व्यवस्था की गई है.

पार्टी के नेताओं ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा तीन जनवरी की शाम चार बजे मवीकलां पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि मवीकलां में स्टेडियम के पास 32 बीघा जमीन में टेंट लगवाने का कार्य जोरों पर है. वहीं, राहुल गांधी सहित लगभग 450 अति विशिष्ट कांग्रेसी नेताओं के ठहराने की व्यवस्था मवीकलां में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे 709बी के किनारे रिसॉर्ट में की गई है. वहीं, भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने और इसके स्वागत के लिए कांग्रेसी नेताओं का मवीकला में जमावड़ा शुरू हो गया है. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि मवीकलां पहुंचने से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डूंडाहेड़ा के बालाजी धाम के मंदिरों में दर्शन करने के बाद खेकड़ा के पाठशाला बस स्टैंड स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद यात्रा मविकला गांव में पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी.

भारत जोड़ो यात्रा चार जनवरी की सुबह मवीकलां गांव से शुरू होकर बागपत, सिसाना, गौरीपुर मोड़ होते हुए गुफा मंदिर पर पहुंचेगी. यहां मंदिर में दर्शन के बाद कुछ समय के लिए भोजन और विश्राम करने के लिए रुकेगी. बुधवार दोपहर दो बजे यात्रा फिर से शुरू होकर सरूरपुरकलां गांव होते हुए बड़ौत नगर में प्रवेश करेगी. बड़ौत में छपरौली चुंगी पर आयोजित नुक्कड़ सभा को भी राहुल गांधी संबोधित करेंगे. सभा समाप्ति के बाद यात्रा शामली जनपद के लिए रवाना होगी. फिर शाम को शामली के एल्बम में रुकेगी. यहां से यात्रा 5 जनवरी की सुबह चलेगी जो कांधला, ऊंचागांव होते हुए कैराना पहुंचेगी. यहां से यात्रा शामली से पानीपत हाईवे के जरिए हरियाणा चली जाएगी. कहा जा रहा है कि इसमें प्रियंका गांधी शामिल हो हैं.

यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेसियों ने झोंकी पूरी ताकत

यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने खुद सभी आयोजनों की कमान संभाल रखी है. साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी और कई बड़े नेता भी यहां जुड़े हुए हैं. इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेसियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रचार प्रसार से लेकर सभी व्यवस्थाओं को देख रहे. कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ता लोनी समेत आसपास के क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर रहे हैं, ताकि यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सके. कार्यकर्ता बाजार और आसपास के देहात क्षेत्र तक में यात्रा संबंधित पोस्टर चस्पा करने के साथ ही लोगों को यात्रा से जुड़े संदेश भेज दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने किया मोदी और योगी पर हमला

Last Updated : Jan 3, 2023, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.