ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता हरीश कंवर, उनकी पत्नी और बच्चे की कोरबा में हत्या

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 3:19 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के पुत्र-बहु और 4 साल की पोती की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक घटना के वक़्त घर पर हरीश कंवर,पत्नी सुमित्रा कंवर और 4 साल की बेटी आशी के साथ हरीश कंवर की बूढ़ी माँ मौजूद थी.

Congress leader Harish Kanwar, his wife and child murdered
कांग्रेस नेता हरीश कंवर, उनकी पत्नी और बच्चे की कोरबा में हत्या

कोरबा: मध्य प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के पुत्र-बहु और 4 साल की पोती की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गयी है. घटना बुधवार की सुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है.

अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक घटना के वक़्त घर पर हरीश कंवर,पत्नी सुमित्रा कंवर और 4 साल की बेटी आशी के साथ हरीश कंवर की बूढ़ी माँ मौजूद थी. घटना के तत्काल बाद पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड की मदद से पड़ताल शुरू कर दी.

आरोपी फरार

धारदार हथियार हत्या करके अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. ग्रामीणों में चर्चा है कि आरोपी सुबह 4:00 बजे हरीश कंवर के घर पहुंचे और दरवाजा खोल कर घर के अंदर प्रवेश कर गए.आरोपियों ने सबसे पहले घर के भीतर प्रवेश करते ही हरीश की मां की गमछे से गला दबाकर हत्या का प्रयास किया, जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद उन्होनें हरीश कंवर, उनकी पत्नी और बच्ची की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

पुराने विवाद पर शक गहराया

घटना के बाद जैसे ही हरीश की मां को होश आया तो उन्होंने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकठ्ठा किया. फिलहाल आरोपी हत्या को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गए हैं. इसके बाद से ग्रामीणों में चर्चा है कि इस वारदात को किसी पुराने विवाद के चलते अंजाम दिया गया होगा.

पढ़े: कोरोना : अब बिना इंतजार के होगा दाहसंस्कार, 10 घंटे पहले हो रही है चिता तैयार

डॉग स्क्वायड सहित सीसीटीवी की मदद

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक मीणा, एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर सहित डॉग स्क्वायड मौके पर पहुँचे. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर भी मौके पर पहुंचे हैं. उल्लेखनीय है कि रामपुर विधानसभा से ही स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर विधायक हुआ करते थे. तब वह अविभाजित मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम भी बने.

इसी क्षेत्र से उनके सुपुत्र हरीश कंवर भी राजनीति किया करते थे. पूरे क्षेत्र में उनकी गहरी पैठ थी. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वारदात के पीछे किसका हाथ है?, पुलिस भी अभी कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है. मामले की जांच के बाद ही सभी प्रश्नों के जवाब मिलेंगे.

Last Updated : Apr 21, 2021, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.