ETV Bharat / bharat

सिद्धारमैया ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया

author img

By

Published : May 18, 2023, 9:58 PM IST

Updated : May 18, 2023, 10:55 PM IST

कांग्रेस विधायक दल की एक बैठक में औपचारिक रूप से सिद्धारमैया को नेता और कर्नाटक का मुख्यमंत्री चुना गया. इसकेबाद सिद्धारमैया ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया.

claim to form govt in Karnataka
सरकार बनाने का दावा पेश किया

बेंगलुरु : कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की गुरुवार को हुई एक बैठक में औपचारिक रूप से सिद्धारमैया को नेता और कर्नाटक का मुख्यमंत्री चुना गया, जिसके बाद सिद्धारमैया ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने गुरुवार को घोषणा की कि सिद्धारमैया मुख्यमंत्री होंगे, जबकि प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार एक मात्र उपमुख्यमंत्री होंगे.

  • #WATCH | Bengaluru: Karnataka CM-designate Siddaramaiah and Deputy CM-designate DK Shivakumar met Governor Thaawarchand Gehlot to stake claim to form the Government today.

    The oath ceremony will take place at 12.30 pm on 20th May in Kanteerava Stadium, Bengaluru. pic.twitter.com/4nHW9GE1GU

    — ANI (@ANI) May 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां इंदिरा गांधी भवन में हुई कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और सांसदों की बैठक में एआईसीसी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और दो अन्य केंद्रीय पर्यवेक्षकों- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और एआईसीसी महासचिव जितेंद्र सिंह- ने भी भाग लिया. सुरजेवाला के अनुसार, शिवकुमार ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नए नेता के रूप में सिद्धारमैया को चुनने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया. कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इसका समर्थन किया.

  • Karnataka Governor Thaawarchand Gehlot invites CM-designate Siddaramaiah and Deputy CM-designate DK Shivakumar to take oath along with team members. The oath ceremony will take place at 12.30 pm on 20th May in Kanteerava Stadium, Bengaluru. https://t.co/PcquSva4no pic.twitter.com/A0uIMrBJD4

    — ANI (@ANI) May 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद सिद्धारमैया ने शिवकुमार और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ यहां राजभवन में राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया. सिद्धारमैया और शिवकुमार 20 मई को दोपहर साढ़े 12.30 बजे मनोनीत मंत्रियों के समूह के साथ शपथ लेंगे. चुनाव परिणामों की घोषणा के एक दिन बाद 14 मई को सीएलपी की बैठक हुई थी जिस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नए मुख्यमंत्री का फैसला करने के लिए अधिकृत करते हुए एक पंक्ति का प्रस्ताव पारित किया गया था. उस दिन आए तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने भी विधायकों की राय ली थी, जिसे उन्होंने खड़गे के साथ साझा किया था.

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनावों में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतकर जोरदार जीत हासिल की जबकि सत्तारूढ़ भाजपा और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमशः 66 और 19 सीटें हासिल कीं.

ये भी पढ़ें - Siddaramaiah Oath Ceremony: 20 मई को सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण के दौरान 2024 के लिए शक्ति प्रदर्शन करेगी कांग्रेस!

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :May 18, 2023, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.