ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना पर राजनीति, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी आमने सामने

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 10:27 PM IST

छत्तीसगढ़ में जल्द ही मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना की शुरुआत होगी. इस योजना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने निर्देश जारी कर दिए हैं. ऐसे में अब बीजेपी ने नई योजना पर निशाना साधा है. बीजेपी ने सीएम भूपेश को गौ हितैषी बताने पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी की माने तो कांग्रेस गाय के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार कर रही है.raipur latest news

mukhyamantri mobile chikitsa yojna in chhattisgarh
मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना पर राजनीति

रायपुर : छत्तीसगढ़ में गाय को लेकर एक नई योजना की शुरुआत होने जा रही है. जिसके तहत गायों के उपचार की व्यवस्था की जाएगी. इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार जल्द प्रदेश में शुरू करने वाले हैं. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना ( mukhyamantri mobile chikitsa yojna in chhattisgarh ) है. हालांकि यह योजना अभी शुरू भी नहीं हुई कि इसके पहले इस पर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है.

कांग्रेस ने योजना को सराहा : कांग्रेसी से भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना के रूप में देख रही है. कांग्रेस संचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ''आज के इस निर्णय से स्पष्ट हो गया कि देश में यदि कोई सबसे बड़ी गौ रक्षक पार्टी है तो वह कांग्रेसी है. सबसे बड़े गौ भक्त हैं तो वह भूपेश बघेल हैं. पहले गोधन न्याय योजना लाई गईृ. ऐसे जानवर और गाय जो दुधारू नहीं थी. उन्हें उपयोगी बनाने का काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. अब मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना लागू करके मुख्यमंत्री (CM bhupesh baghel) ने गोवंश के संरक्षण का बहुत ही सराहनीय निर्णय लिया है. आज देश दुनिया में लंपी वायरस फैला हुआ है. ऐसे समय गायों को चिकित्सा उपलब्ध कराना सराहनीय कदम है. जो घायल और बीमार गोवंश है वहां तक चिकित्सा दल पहुंचे उनका इलाज करेगा.

मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना


बीजेपी ने योजना को लेकर सीएम भूपेश को घेरा : वहीं इस योजना को लेकर बीजेपी के नेताओं ने भूपेश सरकार पर जोरदार हमला बोला है.भाजपा नेता नारायण चंदेल ने कहा कि '' गाय रोज सड़क पर मर रही हैं. गौठानों में चारा, पानी और छाया तक नहीं है. चंदेल ने कहा कि सरकार योजना कुछ भी ले आए, लेकिन बजट नहीं है. योजना का क्रियान्वयन कैसे होगा. गाय सड़क पर हैं, मैं सरकार को चुनौती देता हूं. सड़क पर गाय रोज मर रही हैं. गौठानों में चारा, पानी और छाया नहीं है. गायें गौठान में नहीं सड़क पर हैं.

वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी कहा कि छत्तीसगढ़ में गाय को राजनीति मुद्दा कांग्रेस बना रही है. गाय के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है. गौठानों की हालत खराब है. घोषणा करना, अखबारों में छपना बस यही हो रहा है। गोठानों में, सड़कों पर गायों की मौत हो रही है. गायों की सेवा करने के नाम पर सरकार भ्रष्टाचार कर रही है.
बाइट बृजमोहन अग्रवाल वरिष्ठ विधायक भाजपा

इसके अलावा भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कांग्रेस सरकार की गौ चिकित्सा योजना पर कहा कि कांग्रेस का चरित्र कालनेमि की तरह है. रूप संत का धारण करते हैं, लेकिन मूल भावना राक्षसी है. दिखावे के लिए जनेऊ पहनते हैं. भावना हिंदू विरोधी है. गायों की राज्य में दुर्गति हो रही है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना होगी शुरु,गोवंशों का होगा इलाज

क्या है मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना ( mukhyamantri mobile chikitsa yojna) की शुरुआत की जाएगी. सीएम भूपेश बघेल ने गोवंश को उत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से इसके निर्देश दिए है. पहले चरण में प्रत्येक जिले में एक अथवा दो चिकित्सा वाहनों से यह योजना शुरू की जाएगी. चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत योजना का विस्तार किया जाएगा. राज्य के प्रत्येक नागरिक के लिए उत्तम स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए विकासखंडों से लेकर जिला मुख्यालयों तक सर्वसुविधायुक्त शासकीय अस्पतालों के साथ-साथ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना तथा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का संचालन किया जा रहा है. इसके तहत मोबाइल मेडिकल यूनिटों के माध्यम से शहरी श्रमिक बस्तियों से लेकर दूरस्थ तथा दुर्गम स्थलों में रहने वाले नागरिकों तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाई जा रही है. इसी तर्ज पर अब पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य को आगे बढ़ाते हुए गोवंश के उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी मोबाइल चिकित्सा वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा.raipur latest news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.