ETV Bharat / bharat

कोटा-पटना एक्सप्रेस में 12 श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ने से 2 की मौत, 6 की हालत गंभीर

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 9:19 PM IST

बोल बम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की तबीयत कोटा-पटना एक्सप्रेस में सफर के दौरान बिगड़ गई. आगरा कैंट स्टेशन पर रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी ने श्रद्धालुओं को उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 2 की मौत हो गई.

आगरा
आगरा

आगरा: कोटा-पटना एक्सप्रेस में सफर के दौरान 12 श्रद्धालुओं की तबीयत खराब हो गई. उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. सूचना के बाद आगरा कैंट स्टेशन पर रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी ने श्रद्धालुओं और यात्रियों को अटेंड किया. इस दौरान 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 6 श्रद्धालुओं को गंभीर हालत में रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से एक श्रद्धालु की हालत गंभीर देखते हुए एसएन मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया. रेलवे ने सभी श्रद्धालुओं के परिजनों को सूचना दे दी है.

रेलवे अस्पताल में भर्ती: एनसीआर रेलवे के आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्त्रि श्रीवास्तव ने बताया कि कंट्रोल रूम को कोटा-पटना एक्सप्रेस में यात्रियों और श्रद्धालुओं की तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी. इस पर तत्काल रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर आगरा कैंट स्टेशन पहुंच गई. जहां कोटा-पटना एक्सप्रेस के S-2 कोच में सवार रायपुर निवासी कुमारी बाई और रामा निषाद की मौत हो चुकी थी, जबकि यात्री लोकेश्वर यादव, प्रभा बाई, रंभा बाई साहू और सोनिया बघेल सहित 2 अन्य यात्रियों को गंभीर हालत में रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया. रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि प्रथम दृष्टया डिहाइड्रेशन की वजह से ऐसा हुआ है.

बोल बम यात्रा में शामिल थे 90 श्रद्धालु: रायपुर निवासी जयराम नैनवानी ने मीडिया से बताया कि वह सभी लोग बोल बम की यात्रा पर भगवान शिव को जल चढ़ाने निकले हैं. हर साल वह सावन मास में इस यात्रा पर निकलते हैं. इस साल भी वह रायपुर से 14 अगस्त 2014 की रात 90 श्रद्धालुओं के दल के साथ वाराणसी के लिए निकले थे. इस यात्रा में जिसमें 70 महिलाएं और 20 पुरुष श्रद्धालु शामिल हैं. 15 अगस्त को वह सभी वाराणसी पहुंचे थे. जहां काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन करने के बाद सभी लोग 19 अगस्त की शाम को कोटा-पटना एक्सप्रेस से मथुरा के लिए रवाना हुए. कोटा-पटना एक्सप्रेस के S-1, S-2 और S-3 कोच में सभी लोग सवार थे.

रेलवे हेल्पलाइन पर की काॅल: रायपुर निवासी जयराम नैनवानी ने बताया कि देर रात करीब 9 बजे उनके दल के सदस्यों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. इसमें करीब 15 से 20 सदस्यों को उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई. इस पर उन्हें दवाइयां दी गईं. इसके बाद भी उन्हें आराम नहीं हुआ. तबीयत में सुधार न होने पर रेलवे के नंबर पर कॉल किया गया, जिससे आगरा कैंट पर ट्रेन पहुंचने पर उन्हें मदद मिली.

ट्रेन में दो यात्रियों की मौतः रेलवे हेल्पलाइन पर काॅल करने के बाद आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंच गई. जहां बीमार यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया. रेलवे अस्पताल की डॉ. अवंतिका सिन्हा ने बताया कि जब ट्रेन को अटेंड किया गया था, उसी दौरान एक महिला यात्री की मौत हो चुकी थी. जबकि दूसरे यात्री की हालत गंभीर थी. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. इसके साथ ही ट्रेन में 12 यात्रियों की एक ही तरह से तबीयत खराब थी. इसमें से 5 को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि एक महिला यात्री की हालत गंभीर होने की वजह से उसे एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इसके अलावा 4 यात्री ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Watch Video : जज के बेटे ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकाया, कहा- थप्पड़ खाएगा या जेल में जाकर चक्की पीसेगा

यह भी पढ़ें- चाकू के दम पर बच्ची और मां को बदमाशों ने बनाया बंधक, मांगी 10 लाख की फिरौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.