ETV Bharat / bharat

एयरलाइन की महिला स्टाफ से बदसलूकी, यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज

author img

By

Published : May 25, 2023, 9:52 PM IST

कोचीन से बेंगलुरु के रास्ते भोपाल जा रहे एयरएशिया के एक विमान में एक यात्री ने इंडिगो एयरलाइंस की एक महिला क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी की, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देवनहल्ली: इंडिगो एयरलाइंस की एक महिला कर्मचारी ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक यात्री ने जानबूझकर उसे छुआ और उसका यौन उत्पीड़न किया. केरल के 40 वर्षीय यात्री सिजिन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. यह घटना 22 मई की सुबह उस वक्त हुई जब एक यात्री ने इंडिगो एयरलाइंस की महिला स्टाफ से अभद्र व्यवहार किया. इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारी एयरएशिया की फ्लाइट से बेंगलुरु के रास्ते कोचीन से भोपाल जा रहे थे.

फ्लाइट की सीट नंबर 38 में बैठे सिजिन नाम के एक यात्री को गोवा जाना था. वह महिला के पास आया और फ्लाइट बदलने की जानकारी मांगी. उसे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने और गोवा के लिए दूसरी उड़ान लेने के लिए कहा गया. जब वह सीट के पास खड़ी थी, यात्री सिजिन ने उसके पिछले हिस्से को छुआ। जब उसने उससे पूछा कि उसने उसे क्यों छुआ, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ यहां थाने में अधिनियम की धारा 354 (ए) के तहत मामला दर्ज कराया है क्योंकि यात्री ने जानबूझकर उसे छुआ और अभद्र व्यवहार किया.

शराब के नशे में महिला स्टाफ का यौन उत्पीड़न हाल के दिनों में विमान में यात्रियों के अभद्र व्यवहार के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दुबई से अमृतसर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में एक यात्री को हाल ही में अमृतसर हवाई अड्डे पर शराब के नशे में एक महिला चालक दल के सदस्य का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जालंधर के कोटली गांव निवासी राजिंदर सिंह के रूप में हुई थी. राजसांसी थाने की पुलिस ने इंडिगो के सुरक्षा प्रबंधक की शिकायत पर कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें: DGCA ने गो फर्स्ट से 30 दिन में पुनरुद्धार योजना पेश करने को कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.