ETV Bharat / bharat

पहाड़ के 'हीरो' को मिला CM धामी का साथ, मदद के भी बढ़े हाथ, ईटीवी भारत पर चमन वर्मा ने रखी थी अपनी बात

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 9:57 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 10:10 PM IST

Chaman Verma Stunt
चमन वर्मा स्टंट वीडियो

Chaman Verma Viral Stunt उत्तराखंड में अपनी हैरतअंगेज स्टंट की वजह से सोशल मीडिया पर छाए चमन वर्मा को सीएम पुष्कर धामी का साथ मिल गया है. सीएम धामी ने उन्हें कोचिंग मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. ऐसे में अब पहाड़ के चमन वर्मा को निखरने के लिए और मौका मिलने की उम्मीद जग गई है. ईटीवी भारत ने चमन के टैलेंट को सबके सामने रखा था. जिसके बाद चमन के मदद के लिए हाथ बढ़ने लगे हैं.

ईटीवी भारत पर चमन वर्मा ने रखी थी अपनी बात

देहरादून (उत्तराखंड): सोशल मीडिया पर अपने स्टंट की वजह से छाए अल्मोड़ा के चमन वर्मा को अच्छे कोच मिलने की उम्मीद जग गई है. ये भी उम्मीद बढ़ गई है कि चमन वर्मा अब एथलीट बनकर उत्तराखंड के लिए कुछ कर पाएंगे. यह बात हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि खुद सीएम पुष्कर धामी ने उनसे फोन पर बात करके न केवल उन्हें अच्छी कोचिंग का आश्वासन दिया है. बल्कि 22 सितंबर को देहरादून भी बुलाया है. वहीं, खानपुर विधायक उमेश कुमार ने चमन वर्मा की कोचिंग का खर्चा उठाने की बात कही है.

अपने प्रयासों से चमन बने सुपर हीरोः लगातार सोशल मीडिया पर छाने के बाद ईटीवी भारत पर चमन वर्मा ने अपनी निजी जिंदगी और अपने स्टंट को लेकर कई तरह की बातें कही थी. चमन वर्मा ने बताया था कि कैसे वो इतनी शानदार और खतरनाक स्टंट कर लेता है. छोटे से गांव अल्मोड़ा के मासी में रहकर ही चमन वर्मा ने अपने शरीर को जिस तरह से एक अलग आकार में ढाला है, उसको देखकर हर कोई हैरान है.

Chaman Verma Stunt
चमन वर्मा का हैरतअंगेज स्टंट

चमन वर्मा ने ईटीवी भारत के माध्यम से सरकार समेत तमाम लोगों से ये अपील की थी कि अगर उसको किसी का साथ मिलता है तो वो एक बेहतर एथलीट बनाकर राज्य का नाम रोशन कर सकता है. चमन वर्मा चाहते हैं कि उनकी तरह उत्तराखंड के हर एक गांव और शहर से बच्चे फिजिकली रूप से मजबूत हों. वहीं, ईटीवी भारत पर चमन वर्मा की पूरी कहानी दिखाने के बाद अब सहयोग के हाथ बढ़ाने लगे हैं.

Chaman Verma Stunt
स्टंट में 'मास्टर' है चमन वर्मा

सीएम धामी ने कहा 'हम चमन के साथ': ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ किरणकांत शर्मा से बातचीत करते हुए चमन वर्मा ने कहा कि उनके पास सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का फोन आया था. जिसमें उन्होंने ये कहा था कि वो खुद भी उनका वीडियो देख चुके हैं. सीएम धामी ने चमन वर्मा को आश्वासन दिया है कि अच्छे से अच्छा सहयोग, कोच और सरकार का साथ उन्हें चाहिए होगा, वो सरकार देने के लिए तैयार है. जल्द ही इस विषय पर कोई फैसला लिया जाएगा.

Chaman Verma Stunt
चमन वर्मा के स्टंट को देख हर कोई हैरान

संबंधित खबरें पढ़ेंः पहाड़ का ये लड़का कई एक्शन हीरोज को देता है मात, पल भर में पार कर लेता है नदी, लगाता है लंबी छलांग

वहीं, सीएम धामी ने चमन वर्मा से कहा है कि किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत उनके सामने नहीं होने दी जाएगी. इतना ही नहीं सीएम धामी ने चमन वर्मा को आगामी 22 सितंबर को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में बुलाया है. इसके बाद ही ये साफ होगा कि सरकार चमन वर्मा के लिए कर क्या रही है? फिलहाल, सीएम धामी के फोन के बाद चमन का जज्बा एवं हौसला और बढ़ गया है.

Chaman Verma Stunt
चमन वर्मा नदियों को छलांग से कर लेता है पार

विधायक उमेश कुमार ने भी कही ये बात: मुख्यमंत्री धामी के अलावा खानपुर से विधायक उमेश कुमार ने भी सहायता का हाथ आगे बढ़ाया है. उमेश कुमार का कहना है कि चमन वर्मा के ट्रेनिंग पर जितना भी पैसा खर्च आएगा, वो खर्च करने के लिए तैयार हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उमेश कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतिभा उत्तराखंड के हर क्षेत्र से सामने आ सकती है. बस उस प्रतिभा को निखारा जाए.

Chaman Verma Stunt
अल्मोड़ा का चमन वर्मा

गढ़वाल हो या कुमाऊं हर जगह पर उत्तराखंड के नौजवान हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकते हैं. ऐसे में सरकार को ऐसे होनहारों की तरफ देखना चाहिए. बरहाल, इसमें कोई दो राय नहीं है कि चमन वर्मा जिस तरह के स्टंट करते हैं और लगातार उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. यह बताता है कि आने वाले समय में अगर सरकार और सिस्टम का साथ मिलता है तो चमन राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं.

Last Updated :Sep 19, 2023, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.