ETV Bharat / bharat

पहाड़ का ये लड़का कई एक्शन हीरोज को देता है मात, पल भर में पार कर लेता है नदी, लगाता है लंबी छलांग

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 11:24 AM IST

Chaman Verma viral on social media उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी चमन वर्मा के अजब-गजब स्टंट देखकर हर कोई हैरान है. चमन वर्मा इन दिनों अपने स्टंट को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हर कोई पहाड़ के इस लड़के से प्रभावित है. सीमित संसाधनों में खुद को तपाकर आज चमन वर्मा सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए हैं, लेकिन ये स्टंट करना उनके लिए कतई आसामन नहीं था. जानिए चमन वर्मा की पूरी कहानी...Chaman Verma viral stunt

Chaman Verma almora uttarakhand
पहाड़ का सुपर होरो

पहाड़ का ये लड़का कई एक्शन हीरोज को देता है मात

देहरादून (उत्तराखंड): हैरतंगेज स्टंट, मस्कुलर बॉडी और हवा में कई फीट लंबी छलांग...ये सीन अक्सर आपने फिल्मों में देखें होंगे. इन सीन्स को देखकर आपके भी मन में कुछ ऐसा करने की इच्छा कुलांचे मारती होंगी, मगर इसकी कठिन तैयारी, प्रैक्टिस और फिटनेस के लिए की जाने वाली कोशिशें देखकर अधिकतर लोग इससे पीछे हट जाते हैं. मगर उत्तराखंड का एक युवा आजकल अपने कुछ ऐसे ही स्टंट्स के लिए सुर्खियों में हैं. उत्तराखंड के इस युवा की फिटनेस और उसके स्टंट देखकर कोई इसे पहाड़ी 'कृष' बता रहा है तो कोई इसकी तुलना एक्शन हीरे टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल से कर रहा है. ये युवा अल्मोड़ा के छोटे से गांव मासी का रहने वाला है. सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस युवा का नाम चमन वर्मा है. चमन वर्मा इन दिनों अपने खास अंदाज, हैरतंगेज स्टंट्स के कारण खबरों में हैं.

Chaman Verma almora uttarakhand
चमन वर्मा कई एक्शन हीरोज को देता हैं मात

स्टंट कर लोगों को किया हैरान, बिना जिम के बनाई बॉडी: पहाड़ी जिले अल्मोड़ा के छोटे से गांव मासी के रहने वाले चमन वर्मा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की, जिसमें हमने उनकी दिनचर्या से लेकर उनके हैरतंगेज स्टंट का राज जानने की कोशिश की. अपने अनुभवों को शेयर करते हुए चमन वर्मा ने बताया कि जहां वो हैं वहां पर ना तो कोई जिम है और ना ही कोई ऐसी व्यायामशाला, जिसके माध्यम से वो बॉडी बना सकें या स्टंट सीख सकें. इसलिए उन्होंने अपने घर की छत पर ईटों के सहारे और पेड़ों की लकड़ियों से बॉडी बनाने का प्रयास किया.
पढे़ं- 69th National Film Awards: पहाड़ की बेटी सृष्टि ने क्रिएटिविटी से किया कमाल, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में गाड़ा झंडा

सोशल मीडिया के सुपर हीरो बने चमन वर्मा: चमन वर्मा महज 21 साल के हैं. छोटी सी उम्र में वो बड़े कारनामे कर रहे हैं. चमन वर्मा ने बताया कि उनका सपना बचपन से देश की सेना में जाकर सेवा करने का था. इसके लिए उन्होंने कोशिशें भी की. तीन बार सेना में प्रयास करने के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली क्योंकि पैर में छोटी सी समस्या होने के कारण उन्हें अनफिट बताया गया था. इसके बाद चमन में अपने इसी 'अनफिट के तमगे' को अपनी ताकत बनाया. उन्होंने महज 8 महीने में मस्कुलर बॉडी बना ली. बॉडी ही नहीं बल्कि चमन में अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान दिया जिसके कारण चमन वर्मा न केवल अल्मोड़ा उत्तराखंड बल्कि देश के कई युवाओं के लिए आइडल बन गए हैं.

Chaman Verma almora uttarakhand
उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं चमन

चमन वर्मा अपने घर की छत पर ऐसे-ऐसे स्टंट करते हैं जिसको करने में फिल्मी पर्दे पर मशीनों या फिर ग्राफिक्स का सहारा लेना पड़ता है. मस्कुलर बॉडी और बेहद फुर्तीले चमन वर्मा बताते हैं कि उनके आसपास किसी तरह की सुविधा नहीं है, जिससे वो यह सब सीख सकें. उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर इस तरह के स्टंट देखे और धीरे-धीरे अपने दोस्तों के सहारे वो इनको दोहराने लगे. आज ऐसा समय है जब चमन बड़ी ही आसानी से हैरतंगेज स्टंट कर लेते हैं. उनके ये स्टंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
पढे़ं- Womens IPL Auction 2023 : आईपीएल में बजा पहाड़ की इन बेटियों का डंका, परिजनों ने इस तरह मनाया जश्न

कोच मिले तो कर सकते हैं बेहतर काम: नदी को हवा में उछलकर पार करना हो या ईंटों के सहारे पुसअप्स लगाना, चमन वर्मा वो सब कुछ कर लेते हैं किसी भी एथलीट को सीखने की जरूरत होती है. चमन वर्मा कहते हैं अब उनका इसी काम में मन लगता है. वो चाहते हैं कि उत्तराखंड और उनके गांव के बच्चे इस तरह की प्रतिभा को आगे बढ़ाएं. चमन वर्मा कहते हैं कि अगर उन्हें किसी अच्छे कोच या अच्छे रास्ते पर चलाने वाला कोई व्यक्ति मिलता है तो वह अपनी प्रतिभा को और भी निखार सकते हैं.

Chaman Verma almora uttarakhand
फिटनेस फ्रिक है चमन वर्मा

चमन वर्मा के पिता गाड़ी चलाते हैं. वो एक संयुक्त परिवार में रहते हैं. बेहद मध्यम परिवार से आने वाले चमन वर्मा अपनी प्रैक्टिस और वर्क आउट के वीडियो बनाते हैं, जिन्हें वे सोशल मीडिया पर डालते हैं जहां उन्हें काफी पसंद किया जाता है. इन वीडियो के कारण चमन वर्मा के सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर्स भी हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो लाखों में देखे जाते हैं. कोई उनकी तुलना टाइगर श्राफ, विद्युत जामवाल से करता है तो कोई चमन को सुपर हीरो बताता है.

Last Updated :Sep 15, 2023, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.