ETV Bharat / bharat

योगी आदित्यनाथ जल्द ही त्रिपुरा का दौरा करेंगे: बिप्लब कुमार देब

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Mar 21, 2022, 6:45 PM IST

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने रविवार को कहा कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे और वह जल्द ही त्रिपुरा का दौरा करेंगे (CM of UP Yogi Aditiyanath to visit Tripura soon).

Tripura Chief Minister Biplab Kumar Deb informed Yogi Aditiyanath will pay a visit to Tripura soon
आदित्यनाथ जल्द ही त्रिपुरा का दौरा करेंगे: बिप्लब कुमार देब

अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने रविवार को कहा कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे और वह जल्द ही त्रिपुरा का दौरा करेंगे (CM of UP Yogi Aditiyanath to visit Tripura soon). अगरतला में यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री देब ने कहा, 'मेरी योगी जी से फोन पर बातचीत हुई थी.

उन्होंने कहा कि वह जल्द ही त्रिपुरा का दौरा करेंगे. वह न केवल मणिपुर और गोवा बल्कि अन्य राज्यों में भी जाएंगे जहां अभी हाल में चुनाव हुए थे. वह यहां मां त्रिपुरासुंदरी की भूमि पर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री देब ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद उत्तर-पूर्वी राज्यों में विकास की लहर देखी जा रही है. वर्तमान में प्राथमिकता वाले क्षेत्र के रूप में जनजातियों के सामाजिक-आर्थिक जीवन स्तर के विकास के लिए योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित किया गया है.

ये भी पढ़ें- राकांपा ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से गठजोड़ करने को इच्छुक नहीं : शरद पवार

उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों को सम्मान दिया है. पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी मुख्यमंत्रियों को विकास के एक ही तार से बांध दिया गया है. अपने नगालैंड समकक्ष के अनुभव को साझा करते हुए देब ने कहा, 'पूर्वोत्तर क्षेत्रों के सभी मुख्यमंत्री आजकल एक-दूसरे के बहुत करीब हैं. अक्सर हम पूर्वोत्तर क्षेत्र में की जा रही विकास गतिविधियों पर अपने विचार साझा करते हैं. अगले वर्ष 2023 के चुनावों पर देब ने कहा, 'मैं आशावादी हूं कि राज्य के लोग पिछले चार वर्षों में भाजपा द्वारा किये गए विकास की लहर के लिए अपना विश्वास व्यक्त करेंगे.

Last Updated : Mar 21, 2022, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.