ETV Bharat / bharat

सीएम मान ने पंजाब के 76 प्रिंसिपलों को विशेष ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा

author img

By

Published : Jul 22, 2023, 1:33 PM IST

पंजाब सरकार ने शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षकों को विशेष ट्रेनिंग के वास्ते सिंगापुर भेजा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज हरी झंडी दिखाकर शिक्षकों के बैच को सिंगापुर के लिए रवाना किया.

Etv BharatCM MANN SENT 76 PRINCIPALS OF PUNJAB FOR SPECIAL TRAINING IN SINGAPORE
Etv Bharatसीएम मान ने पंजाब के 76 प्रिंसिपलों को विशेष प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजा

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस द्वारा प्रिंसिपलों के तीसरे और चौथे बैच को सिंगापुर भेजा. इस बैच में 76 प्रिंसिपल शामिल थे. इससे पहले दो बैच को प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजे गए थे. पहला बैच फरवरी महीने में और दूसरा बैच मार्च में भेजा गया था. पहले बैच में 36 और दूसरे बैच में सरकारी स्कूलों के 30 प्रिंसिपल सिंगापुर गए थे.

प्रिंसिपल को सिंगापुर भेजना मील का पत्थर साबित: प्रिंसिपल को सिंगापुर रवाना करते हुए सीएम मान ने कहा कि प्रिंसिपलों का तीसरा बैच आज सिंगापुर के लिए रवाना हो रहा है. आप सरकार का स्कूलों के प्रिंसिपल को भेजना मील का पत्थर साबित हो रहा है. प्रिंसिपल सिंगापुर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं. इस प्रशिक्षण में नई तकनीकों के माध्यम से शिक्षण शामिल होगा. उन्होंने कहा कि आप सरकार की शिक्षा नीति के दौरान पंजाब में कई बदलाव हुए. बच्चों को चंद्रयान व अन्य चीजों के बारे में जानकारी प्रदान की गई. बच्चों को पढ़ाने के तरीके बदल गए हैं. बच्चों के अभिभावकों का सरकारी स्कूलों पर भरोसा बढ़ता जा रहा है. अभिभावकों को भी बच्चों के बौद्धिक विकास की झलक मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Punjab News: लुधियाना में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, दो महिलाओं समेत 29 लोग गिरफ्तार

गवर्नर ने उठाया था सवाल: इससे पहले फरवरी की शुरुआत में प्रिंसिपलों का एक ग्रुप ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर गया था लेकिन इस पर विवाद खड़ा हो गया था. इस ट्रेनिंग पर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सवाल उठाए थे. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूछा था कि सिंगापुर भेजे गये प्राचार्यों का चयन किस आधार पर किया गया. इसके लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, हालांकि सरकार ने अभी तक इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है. इस बीच दूसरे बैच को भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है. राज्य की सत्ता संभालने से पहले ही आप ने ऐलान किया था कि अगर पंजाब में आप की सरकार बनी तो शिक्षक ट्रेनिंग के लिए विदेश जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.