ETV Bharat / bharat

Clash In Goindwal Sahib jail: गैंगवार में हत्या के बाद गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर जश्न का वीडियो किया पोस्ट, पांच गिरफ्तार, 7 कर्मचारी सस्पेंड

author img

By

Published : Mar 5, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 11:01 PM IST

पंजाब के गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल में हाल ही में हुए गैंग वॉर में दो गैंगस्टर की हत्या की गई थी. अब इस मामले में हत्या करने वाले गैंगस्टर्स ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें वह हत्या की जानकारी दे रहे हैं और उसकी वजह बता रहे हैं. वहीं इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और जेल के सात कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल में गैंगस्टर्स का वायरल वीडियो

चंडीगढ़: पंजाब के गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल में हाल ही में हुई गैंगवार में दो गैंगस्टर मारे गए थे. इसमें मारे गए दोनों गैंगस्टर मोहन सिंह मोहना और तूफान का सीधा संबंध मूसेवाला हत्याकांड से बताया जा रहा था. ये दोनों गैंगस्टर मूसेवाला हत्याकांड के आरोप में गोइंदवाल साहिब की जेल में अपनी सजा काट रहे थे, लेकिन गैंगवार में दोनों की मौत हो गई.वहीं इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और जेल के सात कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

गैंगस्टर्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो: इस मामले में दूसरे पक्ष के गैंगस्टर्स द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है, जिसमें वे खुलेआम कह रहे हैं कि उन्होंने अपने भाई का बदला ले लिया है. वीडियो के जरिए इन गैंगस्टर्स ने कहा है कि ये दोनों जग्गू भगवानपुरिया को अपना बाप मानते थे, जिन्हें हमने जेल में मारा है. इस पोस्ट के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.

वीडियो पर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा: इस वीडियो को लेकर विपक्षी दल एक बार फिर सरकार को घेर रहे हैं. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि पहले अजनाला कांड और अब यह गैंगस्टर खुलेआम जेल से अपना आतंक फैलाने के लिए वीडियो बना रहे हैं, जो कानून व्यवस्था की घोर उपेक्षा का सबूत है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मी भी तमाशबीन बने खड़े हैं और गैंगस्टर वीडियो बना रहे हैं.

पंजाब के हालात से बेखबर मुख्यमंत्री: गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल से बदमाशों का वीडियो वायरल होने को लेकर भाजपा नेता डॉ राज कुमार वेरका ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी सरकार को पूरे मामले की जानकारी ही नहीं है. मुख्यमंत्री भगवंत मान उस समय केजरीवाल के साथ मुंबई के दौरे पर थे.

पढ़ें: Clash In Goindwal Sahib jail : मूसेवाला हत्याकांड के गैंगस्टरों में जेल में झड़प, दो की मौत

उन्होंने कहा कि आज जेलों से सच सामने आ रहा है कि आम आदमी पार्टी ने जेलों में गुंडों और गैंगस्टरों के लिए देह व्यापार के कैंप लगा रखे हैं. डॉ. वेरका ने कहा भगवंत मान जी आम आदमी पार्टी से बाहर निकलकर पंजाब की देखभाल करें. पंजाब जिस आग का सामना कर रहा है, उसके लिए अगर किसी को दोषी ठहराया जा सकता है, तो वह आप भगवंत मान जी हैं. केजरीवाल का जाल छोड़ो और पंजाब की कमान संभालो.

Last Updated :Mar 5, 2023, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.