ETV Bharat / bharat

Clash In Goindwal Sahib jail : मूसेवाला हत्याकांड के गैंगस्टरों में जेल में झड़प, दो की मौत

author img

By

Published : Feb 26, 2023, 6:20 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 7:12 PM IST

पंजाब के तरनतारन जिले में जेल में कैदियों के बीच हिंसक झड़प हुई है. दो कैदियों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. जिन दो कैदियों की मौत हुई है वह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड केस में शामिल थे.

Clash In Goindwal Sahib jail
जेल में झड़प बाद घायल कैदी को ले जाते

तरनतारन : पंजाब के तरनतारन जिले में जेल में कैदियों की बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें दो की मौत हो गई है. मारे गए कैदी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े थे.

पंजाब के तरनतारन जिले की गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल में बंद दो गैंगस्टर रविवार को कैदियों के बीच हुई लड़ाई में मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. दोनों पिछले साल गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह चौहान ने कहा कि ये अपराधी अन्य मामलों का भी सामना कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि मारपीट में एक कैदी घायल हो गया. चौहान ने कहा, 'तीनों एक ही समूह के थे.' चौहान ने बताया कि मृतकों की पहचान बटाला निवासी मनदीप सिंह उर्फ ​​तूफान और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह उर्फ ​​मोहना के रूप में हुई है. इस झड़प में जेल का तीसरा कैदी केशव गंभीर रूप से घायल हो गया. सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया.

बताया जाता है कि अस्पताल ले जाने से पहले ही दो गैंगस्टरों की मौत हो चुकी थी. सूत्रों के मुताबिक रविवार दोपहर करीब तीन बजे बदमाशों के बीच मारपीट हुई. उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया. सूत्रों ने कहा कि कड़ी सुरक्षा वाली जेल के अंदर लड़ाई के दौरान बर्तनों और लोहे की छड़ों का इस्तेमाल किया गया.

तूफान को गैंगस्टर विरोधी टास्क फोर्स ने पिछले साल सितंबर में पकड़ा था. वह अगस्त 2021 में अमृतसर के एक अस्पताल में एक अन्य कुख्यात गैंगस्टर रणबीर सिंह उर्फ ​​राणा कंडोवालिया की हत्या में भी वांछित था. तूफान सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी नामजद था.

मूसेवाला हत्याकांड का स्टैंडबाई शूटर था मनदीप तूफान : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड वाले दिन मनदीप तूफान भी घटनास्थल के आसपास मौजूद था. जग्गू भगवानपुरिया के खास मनदीप तूफान के अलावा गोल्डी बराड़ ने मनी रईया को स्टैंडबाय पर रखा था. उसे जगरूप उर्फ ​​रूपा और मनप्रीत मन्नू को कवर करने के लिए कहा गया था. जग्गू भगवानपुरिया से पूछताछ हुई जिसके बाद मनदीप तूफान का नाम सामने आया था.

लुधियाना में भी दर्ज हुआ था केस : पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने कुछ समय पहले लुधियाना में गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान और मनी रिया के खिलाफ मामला दर्ज किया था. दोनों गैंगस्टर संदीप कहलों के बेहद करीबी हैं, जिन्हें पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान और मनी रईया ने उसके घर पर 10 दिनों तक रेकी की थी. रेकी करके वह कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ को सारी जानकारी देता था और वहीं से सिद्धू मूसेवाला को मारने की सारी योजना बनी.

घटना के बाद ये दोनों आरोपी लुधियाना के संदीप के साथ छिप गए थे. संदीप ने दोनों आरोपियों को लुधियाना में अपने रिश्तेदार के घर पनाह दी और कई दिनों तक वहीं रखा. कुछ दिन लुधियाना में रहने के बाद दोनों गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान और मनी रईया लुधियाना से निकल गए, जबकि पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें- मूसेवाला मर्डर केस : बिश्नोई को हथियार सप्लाई करने वाला शाहबाज गिरफ्तार

Last Updated :Feb 26, 2023, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.