ETV Bharat / bharat

बीवी के नजदीक आने वाले शख्स का किया मर्डर, फिर 'ड्रैकुला' की तरह पिया उसका खून

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 2:47 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 1:25 PM IST

कर्नाटक में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स ने दूसरे शख्स का गला रेतकर उसके गले से बहते खून को पीने लगा. इस घटना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह वीडियो ईटीवी भारत के पास है.

Etv Bharat
Etv Bharat

चिक्कबल्लापुर : बॉलीवुड की फिल्मों में आपने एक्टर को गुस्से में यह कहते सुना होगा कि आज मैं उसका खून पी जाऊंगा. लेकिन रियल लाइफ में कभी ऐसा करते ना देखा होगा और ना सुना होगा. कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में एक शख्स ने अपनी हैवानियत ऐसी दिखायी कि पहले दूसरे शख्स का गला रेत डाला और फिर उसका खुन पीने लगा. जी हां, ऐसी भयावह घटना चार दिन पहले की है. हैरानी की बात यह है कि खुन पीने वाला शख्स जिंदा है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरा शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, चिंतामणि तालुक बटलाहल्ली निवासी विजय ने चेलूर तालुक के मदेमपल्ली निवासी मारेश पर चार दिन पहले हमला कर दिया था. विजय ने चाकू ने मारेश का गला रेत डाला और उसे लहूलुहान कर दिया. इसके बाद विजय उसके गले से खुन पीने की कोशिश करने लगा. इतना ही नहीं, विजय ने गला रेतने के बाद भी उसको पीटता रहा. वहीं, मारेश घायल अवस्था में पड़ा हुआ चिखता रहा, जिसका वीडियो वहां मौजूद तीसरे शख्स ने बनाया है.

पढ़ें : अस्पताल में अंधा-विश्वास! सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक कराते रहे परिजन, इलाज के अभाव में लड़की की मौत

बताया जा रहा है कि दोनों शख्स के परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद लगा हुआ था. जिसके का बदला लेने के लिए विजय ने बहाने से मारेश को चिंतामणि तालुक में सिद्देपल्ली क्रॉस के पास बुलाया था. वहां मारेश के पहुंचने के बाद दोनों के बीच पारिवारिक विवाद को ही लेकर झगड़ा हो गया और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि विजय ने चाकू निकाला और मारेश का गला रेत दिया. जैसे ही मारेश नीचे गिरा, विजय उसके पास जाकर उस पर चिल्लाने लगा और उसके गले से बह रहे खुन को पीने लगा. केंचरलाहल्ली थाने में इस घटना के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, लेकिन वायरल वीडियो की वजह से आरोपी विजय अब पुलिस की गिरफ्त में है.

यह वीडियो ईटीवी भारत के पास है, लेकिन संवेदनशीलता की वजह से हम इसे नहीं दिखा रहे हैं.

Last Updated :Jun 26, 2023, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.